दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे कि Whatsapp unbanned kaise kare 2023. जैसे की हम सब जानते हैं Whatsapp Team हर बार नये updates में नए नए फीचर्स जोड़ती रहती है जो लोगो को काफी पसंद भी आते है use करने में आसानी रहती है इसलिए वेटप्पस के करोड़ो की संख्या में बढ़ते जा रहे है।लेकिन कुछ ऐसे भी Users होते है जो whatsapp का गलत उपयोग करते यानी whatsapp community guidelines की पालना नही करते हैं। लेकिन उन्ही लोगो के गलत Activites के कारण whatsapp messengerकि टीम को पता चलता है तो उनका Account को temporary या Permanent Ban कर देते हैं।

लेकिन आपको यह जानना जरूरी है कि ज्यादातर whatsapp किसी भी नम्बर को तब बैन करता है जब वह Community Guidelines का उल्लंघन करता है और यही प्रॉब्लम आपके परिवार,रिश्तदारों व दोस्तो के नम्बर कभी भी बैन हो जाता है तो हम तुरन्त नये नम्बर से whatsapp account बना लेते है लेकिन हमारी एक छोटी सी अपील से ये व्हाट्सएप्प बैन को Unbanned कर सकते है। तो आइए जानते है इस पोस्ट के माध्यम से की Whatsapp unbanned kaise kare 2023, Whatsapp Ban Kyo Hota Hai, whatsapp ko unbanned kaise kare जो कि 100% Working है।
Whatsapp banned my number solution in hindi
इंडिया में whatsapp के 300 मिलियन से ज्यादा उपयोगकर्ता है इनका And To And Encryption जैसे फ्यूचर्स होने व whatsapp security system मजबूत होने के कारण लोग इस पर अपने निजी files व Text भेजने के लिए इस्तेमाल करते है।
लेकिन आपको पता होगा कि भारत मे whatsapp privacy policy को लेकर काफी विवाद चल रहा था. क्योंकि इजरायल के Cayber company के NSO Group के हैकर्स ने 1400 + whatsapp Account हैक कर लिया था जिसके अंदर 121 Indian whatsapp Account थे.
फिलहाल whatsapp company का कहना है कि अब हमने सभी whatsapp Account Recover कर लिया है साथ ही कंपनी का कहना है कि Users को Updates Version का ही उपयोग करना चाहिये।
Whatapp unbanned kaise kare |whatsapp Account Recover कैसे करें
अगर आपका whatsapp band ho gaya hai यानी Whatsapp Ban ho gya है तो आपके फोन की स्क्रीन पर लिखा हुआ आयेगा . +91797688×××× is banned using whatsapp. Contact Support For Help. आपका भी व्हाट्सएप नंबर बैन हो गया है तो आपको घबराना नही है. आपको बस नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करना है आपका whatsapp Unbanned हो जाएगा।
Step-1
- आपको सबसे पहले अपने Banned whatsapp Account का ScreenShot ले लेना हैं जिससे कि Whatsapp Community Team को Problem का आसानी से पता लग सकें।
- इसके बाद आपको Suport पर Click करना होगा।

Step-2
- उसके बाद आपको एक खाली बॉक्स दिखेगा जिसके अंदर आपको अपनी problem को लिखना होगा। इसमें आप Text Message के रूप में लिखना है जैसे – Dear Sir My Whatsapp Account Has Been Banned Please Turn it on Again My Whatsapp Account Number+91797688xxxx (अपना बैन हुआ नम्बर) लगा देना है।
- उसके बाद आपको नीचे वाले एक बॉक्स में जो Whatsapp Screenshot लिया था उसको Add कर देना है।
- ओर Next बटन पर click कर देना है।

- इसके बाद आपको अगले पेज में Search FAQ मिलेगा यहाँ पर आपको सबसे लास्ट में नीचे This Does Not My Question को Select करना है।

- इसको बाद आपको ऑटोमेटिक Email वाले सेक्शन पर ले जायेगा यहाँ पर आपको Mail लिखना नही पड़ेगा पहले से जो लिखा वो अपने आप Create हो जाएगा । आपको सिर्फ Sand वाले बटन पर click कर देना है।
इससे आपका ईमेल whatsapp community team के चला जायेगा और वेटप्पस की team जांच पड़ताल करने के बाद अगर गलती से आपका whatsapp band ho gaya hai तो उसे 12 से 48 घण्टे के अंदर Unbanned कर देंगी।
लेकिन आपका नम्बर unban नही हुआ है तो समझ लीजिए whatsapp Number Permanent Ban हो गया है। फिर भी बहुत से यूज़र्स का 1से 2 महीने बाद Unbanned हो रहा है तो आप भी 1 से 2 महीने बाद चैक कर सकते है।
Whatsapp Number Banned होने का कारण
Whatapps Ban होने के प्रमुख कारण है कि यूज़र्स द्वारा whatsapp के Terms and conditions को follow नही करना है आईये जानते है ज्यादातर whatsapp account banned क्यो होते है।
- थर्ड पार्टी के एप्लीकेशन GB Whatsapp, OG Whatsapps, Whatsapp Plus और Pink whatsapp का इस्तेमाल करना।
- अश्लील मैसेज, फ़ोटो ओर videos सैंड करना।
- अगर आपने ग्रुप बनाया है उसमें 100 से अधिक लोगो को एक साथ जोड़ने पर।
- ग्रुप में उन लोगो को add करना जिनका contect Number आपके फ़ोन में Save नही है।
- एक ही सन्देश को बहुत सारे लोगो को भेजना।
इन्हें भी पढ़े:
- Free Instagram Followers || 100% रियल इंस्टाग्राम फॉलोअर्स कैसे बढाये
- Youtube Channel बनाना सीखे | हिंदी में पूरी जानकारी
आज आपने क्या जाना:
दोस्तो आज आपको अच्छे से समझ आ गया होगा कि Whatsapp Banned होने पर हम Whatsapp unbanned kaise kare 2023 में ओर साथ मे यह जाना है कि कोनसे कारण है जिनसे whatsapp band ho gaya hai. Friends आपसे निवेदन है कि इस जानकारी को अपने दोस्तों में femily वालो से साथ जरूर शेयर करें क्या पता कब उनको इस जानकारी की जरूर पड़ जाये और Free Me Whatsapp Unbanned Kar लेवें।
आपके मन मे post से सम्बंधित या अन्य कोई सवाल जवाब है तो हमे नीचे कमेंट बॉक्स में कॉमेट करके जरूर बताये।
FAQ:
व्हाट्सएप को बैन क्यो किया जाता है?
जब हम व्हाट्सएप्प के नियमों का उल्लंघन करते है तो हमारे whatsapp account को बंद कर दिया जाता है।
Whatsapp Unbanned होने में कितना समय लगता है?
हमारे mail भेजने के बाद 12 से 48 घण्टे के अंदर एकाउंट को unbanned कर दिया जाता है लेकिन जब गम्भीर मामलों में कुछ दिन लग सकते है।
व्हाट्सएप कैसे डाउनलोड करे ?
व्हाट्सएप को हमेशा प्ले स्टोर पर जाकर ही Whatsapps Messanger को ही डाउनलोड करे.