What is Bussiness: आजकल हर कोई success business करना चाहता है लेकिन वह समझ नहीं पता है की Business Kya Hai या Definition Of Business in Hindi, बिज़नेस का उद्देश्य क्या है, बिजनेस कितने प्रकार का होता है तो आप इस article को अंत तक जरुर पढ़े. जिससे आप बहुत ही आसान और हिंदी भाषा में समझ पायेगे की बिजनेस का अर्थ क्या है (Business meaning in hindi)│

Business Kya Hai | बिजनेस क्या होता है ?
Business एक व्यवसाय है जिसमे हम मुनाफा कमाने के लिए सेवाए और सामान का प्रदान ( provide) की जाती है किसी भी व्यक्ति के लिए बिजनेस सही तरीके से चलते रहने से ही मुनाफा या फायदा होता है और कई इसे भी बहुत से बिज़नेस है जो जिनका उदेश्य मुनाफा नहीं सामाजिक कारण होता है. इसे बिजनेस को NGO या ट्रस्ट के नाम से जाने जाते है हम आपको NGO और ट्रस्ट के बारे में किसी और लेख में आपको विस्तार पूर्वक बतायेगे|
बिज़नेस छोटा या बड़ा हो सकता है चाय के ठेले से लेकर किसी बड़ी मोबाइल कम्पनी तक सभी बिज़नेस होते है जैसे आप चाय के ठेले को 5000/- से शुरू करके करोड़ो की चाय की दुकान बना सकते हो जैसे MBA Chai Wala को आप जानते होगे नहीं तो आप Youtube पर सर्च कर सकते है यह जरुरी नहीं है की आप ज्यादा पैसा Invest करे आप मिठाई की दुकान, नाइ की दुकान, रेडिमेंट कपड़े की दुकान, हरी सब्जी की दुकान इत्यादि का बिज़नेस कर सकते है|
हम अपनी देनिक जीवनचर्या को चलाने के लिए जो आमदनी कमाने के लिए करते है या अभी सोच रहे है वही business है लेकिन लोगो को पता ही नहीं है की बिजनेस क्या है What is Bussiness इस लेख में यही समझने की पूरी कोशिश की है अगर आप भी business करने की सोच रहे है तो बिज़नेस के क्या फायदे है और क्या नुकसान होते है जरुर जान ले इसके लिए इस Article को अंत तक जरुर पढ़े|
What is Bussiness- व्यापार की परिभाषा क्या है?
बिजनेस को ही हम लोग अपनी भाषा में व्यापार या व्यवसाय कहते है पहले हर कोई व्यक्ति सरकारी नोकरी के पीछे भागता था लेकिन अब sarkari noukari में compition बहुत ज्यादा होने की वजह, covid और निजीकरण के कारण लोग आत्मनिर्भर की और कदम बढ़ाने लगे है हर व्यक्ति चाहता है की उसका एक छोटा सा बिजनेस हो. लेकिन कई लोग बिजनेस से ठीक तरह से वाकिफ नहीं है और ना ही उनके पास सही और profit वाले Business ideas होते है क्योकि बिज़नेस करना एक कला है और इसे सिखने के लिए Time लगता है इसके लिए Market में रिसर्च करना पड़ता है Learn of Business|
बिजनेस की परिभाषा – definition of business in hindi
आप लोग सोच रहे होंगे की सब कुछ जानते है बिज़नेस के बारे में लेकिन किसी के सामने कैसे परिभाषित कर सकते है तो चलिए हम आप व्यापार (business) की परिभाषा भी बता देते है.
- सरल भाषा में बताऊ तो व्यापार या business और कुछ नहीं बस व्यक्ति अपने दिमाक में कोई idea आता है और उसके ऊपर काम करके रुपया (पैसे) कमाता है use ही व्यापार या बिज़नेस कहते है.
- मानव गतिविधिया और वस्तुओ की खरीद और बिक्री के लिए लाभ (कमीशन) कमाने के उद्देश्य से किया जाता है उसे बिज़नेस कहते है .
बिज़नेस के प्रकार – Type of business in hindi
- manufacturing Business- उत्पादक/विनिर्माण बिज़नेस
- franchise business- फ्रैंचाइज़ी बिज़नेस
- Retail business- खुदर/ फुटकर बिज़नेस
- distributor Business- सप्लायर / वितरक बिज़नेस
- service business- सेवा बिज़नेस
बिज़नेस करने के फायदे | benifits of doing business
बिज़नेस करने के बहुत सारे फायदे (advantages) है इसीलिए आज की युवा पीढ़ी नोकरी करने के बजाय बिज़नेस को ज्यादा बढ़ावा दे रहे है चलिए आज बिज़नेस के फायदे (benifit of business) जान लेते है|
- इसमें आप खुद मालिक होते है और आप पर कोई हुक्म (order) चलाने वाला नहीं होता है |
- आप बिजनेसमैन होने के नाते आप पूरी तरह आजाद होते है आपको किसी तरह के काम के लिए छुट्टी नहीं लेनी पडती है |
- आप जैसे चाहे वेसे काम कर सकते है |
- इसमें नौकरी से निकले जाने का डर नहीं होता है |
- बिजनेसमैन होने के नाते समाज और रिश्तेदारों में अपना एक अलग ही पहचान और रूतबा होता है |
- आपके बिज़नेस में आर्थिक लाभ ज्यादा है तो आपको जिन्दगी में आमिर आदमी बनने का सुनहरा अवसर प्रदान होता है|
- गर्मियों में शुरू करे ये ज्यादा मुनाफे वाले व्यवसाय
- गाँव में शुरू करे 10 सबसे ज्यादा चलने वाले बिज़नेस
बिज़नेस करने के नुकसान | disadvantages of doing Business
बिज़नेस करने के फायदे भी बहुत है लेकिन बिज़नेस करने के नुकसान भी है व्यापार करने से पहले आपको disadvantages के बारे में पता होना चाहिए अन्यथा आपको भारी नुकसान और दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. तो चलिए आपको बिज़नेस के नुकसान से भी रूबरू करवा देते है |
- बिज़नेस शुरू करने के लिए आपको पैसे Invest करने पड़ेगे.
- बिज़नेस शुरू करने से पहले सम्बधित व्यापार की सम्पूर्ण जानकारी होनी चाहिए नहीं तो आप बहुत सारा पैसा लगा कर व्यापार शुरू करते है और उसमे घाटा होता है तो पूरा पैसा आपका डूब जायेगा |
- बिज़नेस करने के लिए हमेशा आपको Motive रहना होगा और बहुत मेहनत करनी पड़ती है जिससे तनाव पैदा होता है जिससे आपके शरीर और बिज़नेस पर बुरा असर पड़ता है|
- अगर आप बिज़नेस शुरू करते ही बहुत सारे कर्मचारी नियुक्त करते है और आप खुद कुछ नहीं करते है तो इससे आपका business में घाटे का सौदा हो सकता है|
निष्कर्ष:
दोस्तों उम्मीद करता हु की आपको What is Bussiness यानि business kya hai से जुडी जानकारी अच्छी लगी होगी. आप हमे नीचे कमेन्ट करके feedback जरुर देवे धन्यवाद
FAQ:
बिजनेस को क्या कहते है?
हम बिज़नेस को व्यापार, व्यवसाय, काम-धंधा, वाणिज्य, इत्यादि कह सकते है.
5000 में कोनसे बिज़नेस कर सकते है?
हम 5000 रूपये के अंदर चाय का ठेला, ज्यूस की दुकान, आइसक्रीम का ठेला, पकोड़े का ठेला, हरी सब्जी की दुकान इत्यादि.
बिज़नेस क्या है
बिज़नेस क्या है हमने इस लेख में विस्तार पूर्वक समझाया गया है आप इस लेख को एक बार अंत तक जरुर पढ़े .
2 thoughts on “What is Bussiness? बिजनेस क्या है जानिये बिज़नेस से जुड़ी कुछ जरुरी जानकारी”