हर कोई व्यक्ति चाहता है उसके पास अपना खुद का एक आलीशान घर हो जिसे वह अपनी परिवार को रख सकें
हम सब जानते हैं भारत देश में अधिकतर लोग मिडिल फैमिली से ताल्लुक रखते हैं. इसलिए भारत में नौकरी करने की बावजूद इतने पैसे इकट्ठा नहीं कर पाते हैं.
अपने खुद का मकान बना सकें. इस स्थिति में लोगों को बैंक से लोन लेने की जरूरत पड़ती है। पर उन्हें जानकारी नही होती है कि Online Home Loan कैसे मिलेगा?
Home loan क्या है?
होम लोन एक ऐसी धनराशि होती है कोई भी व्यक्ति किसी वित्तीय संस्थान से या अन्य बैंकों से घर बनाने के लिए निश्चित समय तक उधार पैसे लेते हैं ओर इसे हर महीने ब्याज दर पर बैक या वितीय संस्थान को चुकाना होता है।
जब आप किसी भी बैंक होम लोन के लिए अप्लाई करते हैं तो आपके आपसे कुछ जरूरी डाक्यूमेंट्स लिए जाते हैं आपके पास होना बहुत जरूरी है
EMI का मतलब है कि जो व्यक्ति हर महीने किस्त के रूप में राशि चुकाता है उसे हम ईएमआई कहते हैं EMI को हम हिंदी में हम मासिक किस्त कहते हैं
EMI क्या है
Online Home Loan कैसे मिलता है सम्पूर्ण जानकारी जाने