गूगल असिस्टेंट की भाषा बदले how to change google assistant language

गूगल असिस्टेंट आपके स्मार्टफोन की भाषा को उपयोग करता है 

अगर आप चाहते हैं कि गूगल आपकी भाषा में बात करें तो आपको अपने एंड्राइड फोन की भाषा को बदल सकते है 

और फिर google assistant आपसे उसी भाषा में बात करेगी जिसे आपने Android Phone setting में किया था। 

सबसे अपने smartphone के home बटन को कुछ देर दबाकर रखे।

आप आपके smartphone में google assistant open हो चुका हैं। 

अब सबसे अपर दाई ओर account icon पर click करे।  

अपने google Assistant setting language पर click करें।

अपनी वर्तमान भाषा पर click करें। और अब अपनी भाषा को चुने।  

आप google assistant voice change भी कर सकते है लेकिन यह सुविधा फिलहाल US में ही लागू की गईं। 

google assistant voice change  करने के लिए सम्पूर्ण जानकारी देखे