आप परिवार के साथ इस त्यौहार को मिल जुलकर मना सकें और खुशियां बांट सकें।
इस दिन भगवान श्रीराम चौदह वर्षों के वनवास के बाद अयोध्या नगरी लौटे थे
अपने राजा श्रीराम के आने की खुशी में अयोध्या वासियों ने दीपोत्सव आयोजन किया था और साथ में एक दूसरे को बधाई दी थी।
आज के आधुनिक युग में घर बैठे ही सगे सम्बन्धियों को शुभकामना संदेश भेजा जाता है।
ऐसे में हम अपने परिवार के लाग को कुछ ऐसे संदेश भेजें जिन्हें पढ़ने के बाद शुभ फल की प्राप्त हो
"कुमकुम भरे कदमों से आएं लक्ष्मी जी आपके द्वार
सुख-संपत्ति मिले अपार
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं करें स्वीकार"
रोशनी से घर आपका जगमगाए,
इस दिवाली आपके घर खुशियां अपार आएं
अपनों के संग त्यौहार मनाएं
दीये जलाकर शिकवे – गिले मिटाएं
इस दिवाली हर तरफ खुशियां फैलाएं।