Blogging से पैसे कैसे कमाए को विस्तारपूर्वक जानेगे
Blogging से पैसे कमाने के लिए आपके पास किसी भी योग्यता (Degree) की जरूरत नहीं होती है।
आज के समय में Internet से ऑनलाइन पैसे कमाने की बात करें तो सबसे अच्छा तरीका ब्लॉगिंग ही है
बहुत से लोग blogs से लाखो रूपये कमाए रहे है
सच बात बताऊ तो blogging से पैसे कमाना इतना आसान भी नहीं है लेकिन थोड़ी मेहनत करेगे तो अच्छा treffic ला सकते है
आपना experience दूसरों के साथ share करना चाहते हैं तब ऐसे में आप उन्हें या तो अपने डायरी में लिख सकते हैं या फिर उन्हें किसी Blog या website पर. बस इसी लिखने को ही ब्लॉगिंग कहा जाता है.