Voter Id Card घर पर न आये या गुम हो जाये तो क्या करे?

दोस्तों अगर हम नया Voter Id Card बनवाते हैं और हमारे घर पर नहीं पहुंच पाता हैं यानी जब हम नया वोटर आई डी कार्ड बनाते हैं या voter id correction online करवाते हैं या फिर अगर डुप्लीकेट वोटर आई डी कार्ड के लिए अप्लाई किया हुआ था लेकिन अभी तक हमारे दिए गए Address पर नहीं पहुंचा है तो ऐसी स्थिति में तो में हम हमें क्या करना चाहिए ताकि हमारा Voter id card  हमारे घर तक पहुंच जाये।

तो दोस्तों आज हम इस Article के अंदर इसी के बारे में बात करने वाले हैं कि हमारा वोटर आई डी कार्ड घर बैठे नहीं मिलने पर हम कैसे अपने मोबाइल से घर बैठे ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवा सकते हैं

Voter Id Card

तो दोस्तों इस आर्टिकल में हम आपको वोटर आई डी कार्ड नहीं मिलने पर क्या करें इसी के बारे में संपूर्ण जानकारी आपको देने वाले हैं तो आप इस लेख को शुरू से लेकर अंत तक अवश्य पढ़े ताकि आपको अपना Voter ID Card मिलने संबंधित किसी भी प्रकार की कोई भी समस्या ना आये। 

वोटर आईडी कार्ड नहीं मिलने पर ऑनलाइन शिकायत कैसे करें (Voter ID card online complaint )

जब वोटर आईडी कार्ड से संबंधित किसी भी समस्या हो तो आप voterportal.eci.gov.in पर जाये

  • आप सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर के ब्राउज़र को ओपन करके voterportal.eci.gov.in वेबसाइट पर जाएं
  • जैसे ही आप होम पेज पर आयेंगे ओर Email ओर Password डालकर log in कर लेना है
  • अगर आप इस वेबसाइट पर पहली बार आये है तो आप Create an account पर click करें
वोटर आई डी कार्ड
  • account बनाने के लिए आप यहाँ  पर अपनी ईमेल ओर फोन नम्बर लगाकर OTP आयेगा उसे दर्ज कर लेवें
  • अब आप  अपना नया Password बनाकर कैप्चा कोड भरे उसके बाद trems condition पर click करके Create Account पर click करें।
  • अब आपका एकाउंट पूरा बन चुका है अब आप अपनी प्रोफाइल डिटेल्स भरनी होगी जिसमें नाम, स्टेट, जेंडर इत्यादि भरकर submit पर click करें
Voter Id Card
  • आप आपको अगले पेज पर थ्री डॉट पर OK कर देना हैं।
  • उसके बाद आप Lodge a Complaint पर click करें।
  • उसके बाद आप Voter ID Related के ऑप्शन पर click करेगे।
  • अब आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे जिनमें से अगर आपको वोटर आईडी कार्ड नहीं मिला है तो आपको No Delivery of Epic ऑप्शन वाले पर क्लिक करके ok करें।
  • फिर आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना है और उस पर एक OTP आएगा उसको भी दर्ज कर देना है  फिर next बटन पर क्लिक करना है।
  • अब आपको अपना state, district से सम्बंधित जानकारी भरनी है अगर आपको अपना वोटर आईडी कार्ड नहीं मिला है तो आप subject of your complaints वाले option में voter ID card not delivered दर्ज करे।
  • अब आपको नीचे वाले ऑप्शन में अपना रीजन सेलेक्ट करें कि आपको वोटर आईडी कार्ड से संबंधित क्या समस्या आ रही है
  • अगर आपके पास वोटर आईडी कार्ड से संबंधित कोई भी डॉक्यूमेंट है तो आप उसे अपलोड करके सबमिट करें
  • अब अब आपके ऑनलाइन शिकायत सबमिट हो चुकी है आपको एक रेफरेंस आईडी मिल जाएगी जिसके द्वारा आप अपनी शिकायत की जांच कर सकते हैं।

Note: ऑनलाइन शिकायत करने से पहले  या फिर आपको नया वोटर id card बनवाना है , वोटर आईडी कार्ड में करेक्शन करवाना है तो पहले  आप अपने BLO से सम्पर्क करें।

BLO के कॉन्टेक्ट नम्बर देखें

  • अगर आप अपने बीएलओ के फोन नंबर को देखना चाहते हैं तो आपको ऊपर प्रोफाइल आइकन पर ओके करें।
BLO Contect Number
BLO Contect Number
  • इसके बाद प्रोफाइल ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अपने वोटर आईडी नंबर दर्ज करें
  • वोटर आईडी नंबर दर्ज करने के बाद आपको अपने बीएलओ के कांटेक्ट नंबर और अदर इंफॉर्मेशन भी आपको मिल जायेगी।

अब आप अपनी Booth Level Officer  से फोन पर बात करके वोटर आई डी से संबंधित किसी भी समस्या के बारे में बातचीत कर सकते हैं और समाधान पा सकते हैं और फिर भी समाधान नहीं हुआ तो आप ऑनलाइन शिकायत दर्ज कर सकते हैं इसका Process ऊपर दिया गया है।

BLO कोन है बीएलओ के क्या कार्य है हम BLO कैसे बन सकते है जाने..

दोस्तों ज्यादातर वोटर आईडी से संबंधित समस्याएं बीएलओ से संपर्क करने से समाधान हो ही जाती है फिर भी अगर आपको किसी भी तरह की बीएलओ से संपर्क करने के बाद ही समस्याएं आ रही हैं या उसका समाधान नहीं हो पा रहा है तो आप हमारे द्वारा बताएंगे प्रोसेस से ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवा सकते हैं जिससे कि समाधान मिल जायेगा

निष्कर्ष:

अगर आपको यह Voter id card गुम हो जाने पर क्या करे जानकारी अच्छी लगी है तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें अगर किसी भी तरह की और की जानकारी चाहिए या वोटर आईडी कार्ड से संबंधित कोई भी डाउट है तो आप नीचे हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं

FAQ:

Voter Id Card ऑनलाइन बनाने की वेबसाइट क्या है ?

ऑनलाइन Voter id card बनाने की अधिकारिक वेबसाइट nvsp.in और eci.gov.in है

Voter Id Card कोन बनवा सकता है?

वोटर आई डी कार्ड जिनकी उम्र 18 वर्ष या इससे ज्यादा के लडके व लड़किया कोई भी बनवा सकता है

voter id card correction कैसे करे?

आप voter id correction online कर सकते है या फिर अपने एरिया के BLO से सम्पर्क करे.

5/5 - (1 vote)
Sharing Is Caring:

1 thought on “Voter Id Card घर पर न आये या गुम हो जाये तो क्या करे?”

Leave a Comment