Summer Business Ideas | गर्मी के दिनों में कौन सा बिजनेस करें 2023

 

गर्मी के मौसम में शुरू करे बिजनेस | Garmi me konsa business kare | Summer me konsa business kare | Best Business ideas in summer | top 10 summer business ideas in hindi

Summer Business Ideas

Summer Business Ideas: दोस्तों जैसे कि आप जानते हैं समय के साथ-साथ मौसम में भी बदलाव होते हैं ऐसे ही मौसम में लोगों के खानपान में भी बदलाव आता रहता है तो अभी फिलहाल गर्मी का सीजन चल रहा है और लोगों को ठंडी ठंडी चीजें पसंद आती है तो हम इसी सीजन के अंदर आपके लिए ऐसे व्यवसाय आइडिया बताने वाले हैं जिन्हें आप कम लागत में अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं क्योंकि बहुत से लोग बेरोजगार बैठे हैं वर्तमान में सरकारी नौकरी और प्राइवेट नौकरी में कंपटीशन बहुत ज्यादा होने की वजह से लोगों को रोजगार नहीं मिल पा रहे हैं और पढ़े लिखे लोग भी ऐसे ही बेरोजगार बैठे हैं उनके लिए यह business idea बहुत ही कारगर साबित होने वाले हैं अगर आप इन्हें अपने बिजनेस के रूप में करते हैं तो मुझे पूरी उम्मीद है कि गर्मी में शुरू करने के लिए बिजनेस आइडियाज कि इस पोस्ट को आप जरूर पसंद करेंगे और अंत तक जरूर पड़ेंगे।

गर्मी के मौसम में कौन सा बिजनेस करना चाहिए?

Best Business ideas in hindi : दोस्तों इस पोस्ट के अंदर बताए गए summer Business ideas में से कोई भी व्यक्ति या महिलाएं अपने घर से मोहल्ले से या गांव से कहीं से भी बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं जिनमें अच्छा मुनाफा देखें और अपने क्षेत्र के अनुसार जिसकी ज्यादा जरूरत हो वही बिजनेस करें .

बिजनेस शुरू करने से पहले आपको व्यवसाय में होने वाले invest प्रॉफिट और प्रोडक्ट आदि के बारे में जानकारी एकता कर लेनी है क्योंकि बिजनेस के क्षेत्र में जानकारी होना बहुत जरूरी है नहीं तो आपको घाटा (lose) लग सकता है लेकिन हमने इस Article के माध्यम से आपको सभी ऐसे बिजनेस बताए हैं जिनको करके आप अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं कभी भी घाटे का सौदा नहीं होगा।

1. आइसक्रीम का बिजनेस  (Summer Business Ideas )

आइसक्रीम का व्यवसाय बहुत ही प्रॉफिट देने वाला बिजनेस है (Icecream Business) क्योंकि गर्मियों के अंदर हर कोई छोटे से लेकर बड़े तक सभी आइसक्रीम के दीवाने होते हैं और यह है आइसक्रीम शादी विवाह बर्थडे पार्टी इत्यादि प्रोग्राम में भी सर्वे की जाती है

 

इसलिए आइसक्रीम का बिजनेस करना बहुत ही फायदेमंद साबित होगा अगर आप भी आइसक्रीम का बिजनेस करने की सोच रहे हैं तो आप अमूल की फ्रेंचाइजी ले सकते हैं और अमूल की आइसक्रीम बहुत ही फेमस आइसक्रीम होती है जोकि हर कोई व्यक्ति बेझिझक होकर आइसक्रीम खरीदता है.

 

2. जूस का व्यवसाय (Juice Business idea’s)

जूस का बिजनेस से 40 से 60% Profit देने वाला बिजनेस होता है गर्मियों के दिनों में जूस की बहुत ज्यादा बिक्री होती है क्योंकि जूस पीने से शरीर में ठंडक और दिमाग शांत हो जाता है और नई एनर्जी पैदा करता है इसलिए हर कोई व्यक्ति जूस दिन में 2 बार तो जरूर ही पी लेता है

इसलिए इस बिजनेस को करने के लिए आपको सिर्फ एक मिक्सर मशीन की जरूरत पड़ेगी साथ में आप अपनी नजदीकी सब्जी मंडी या फ्रूट शॉप से फ्रूट खरीद सकते हैं और इसमें कुछ ड्राई फ्रूट और आइसक्रीम मिलाकर आप उसको कुछ अलग ही अंदाज में provide करवा सकते हैं जिससे कि आपको बहुत ज्यादा मुनाफा होने वाला है

3. कपड़े का  व्यवसाय ( garments business)

जैसे कि आप जानते हैं मौसम में बदलाव होता है वैसे ही खानपान में भी बदलाव होता रहता है ठीक उसी तरह से मौसम के अनुसार पहनावे में भी बदलाव होते हैं तो गर्मी के मौसम में लोग हल्के कपड़े पहनना पसंद करते हैं इसलिए आप कपड़े का बिजनेस करके अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं

और आपने देखा होगा कि गर्मी के मौसम में आप टीशर्ट हाफ शर्ट हाफ पैंट लवर इत्यादि की बिक्री बहुत ज्यादा होती है ऐसे में आप ऐसे Business ideas की तलाश में होंगे जिसमें निवेश के रूप में आपको बहुत ज्यादा रुपए खर्चा ना करना पड़े और अच्छा profit आप कमा सके तो कपड़े का व्यापार आपके लिए बहुत ही अच्छा साबित होने वाला है

कपड़े का बिजनेस शुरू करने के लिए आपके पास एक दुकान होनी चाहिए या फिर आप इस बिजनेस को अपने घर से ही शुरु कर सकते हैं और इस बिजनेस को महिलाएं भी कर सकते हैं या फिर अगर आप कुछ इन्वेस्ट कर सकते हैं तो आप अच्छी लोकेशन देख कर यानी भीड़ वाली जगह है जैसे मार्केट के अंदर आप शॉप किराए पर ले सकते हैं और वहां से आप बिजनेस को शुरू कर सकते हैं इस बिजनेस के लिए आप दिल्ली सूरत कोलकाता से थोक में रेडिमेंट कपड़े लाकर अच्छे रेट में आप बेच सकते हैं और यह बिजनेस हमेशा फायदे का साबित होता है इसमें आप 50 से 60 % प्रॉफिट कमा सकते हैं।

FAQ:

गर्मी के दिनों में कौन सा बिजनेस करें?

आप गर्मियों में Fruit Juice, मिट्टी के बर्तन, कूलर व पंखे, आइसक्रीम व कपड़ो का बिजनेस कर सकते है इन सभी व्यवसाय से आप अधिक profit ले सकते है

बरसात में कोनसा बिज़नेस करे ?

बरसात के मोसम में आप प्लास्टिक तिरपाल का बिजनेस, रेन कोट व छते का बिजनेस और water proof बैग का बिजनेस कर सकते है|

Rate this post
Sharing Is Caring:

Leave a Comment