SEO Friendly blog Post Kaise Likhe 2023 जो आसानी से Rank करें

SEO Friendly Blog Post Kaise Likhe: दोस्तो आज कल हर कोई Blogging के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहता है लेकिन सिर्फ website Create करने और अच्छे से Theme Customization करने से आपकी Google Me Site Rank नही करने वाली है क्योकि website Rank करवाने के लिए SEO Friendly Content और User Friendly Blog Post लिखना ही होगा तभी आपकी Blog Site पर Traffic आएगा । फिर जितने लोग हमारी पोस्ट पढेंगे उतना ही Post google में Top Rank करेंगी।

SEO friendly blog post kaise likhe
seo friendly article kaise likhe

चलिए आज हम आपको Proper तरीके से seo friendly article kaise likhe बताएंगे. में आप से वादा करता हु की  ये article kaise banate hai अच्छे से समझ आ जायेगा और आपको कही और how to write seo friendly article in hindi सर्च नही करना पडेगा। 

SEO Article क्या है?

SEO article एक ऐसा लेख होता है जो Search Engine Optimization (SEO) के लिए लिखा जाता है। SEO article के लेखकों का मकसद होता है कि वे अपने लेखों को search engine algorithm के अनुसार लिखें जिससे उनके लेखों का संदर्भ अधिक से अधिक ट्रैफिक आ सके।

एक अच्छा SEO article कई तत्वों पर आधारित होता है जैसे कि कुंजीशब्द, अनुच्छेदों की संरचना, शीर्षक, मेटा विवरण आदि। लेखकों को इन तत्वों के साथ लेख लिखते समय सावधान रहना चाहिए ताकि उनका Article सर्च इंजन में अच्छी तरह से संदर्भित हो सके।

एक अच्छा SEO article अपने विषय में उच्च गुणवत्ता वाला होता है और उपयोगकर्ताओं को अपनी Problems के लिए सही सलाह और उपाय प्रदान करता है।

How to write seo friendly blog post कैसे लिखें?

ब्लॉग पोस्ट लिखने से पहले आपको सबसे पहले Target keyword find करना होगा कि कोनसे कीवर्ड पर ब्लॉग पोस्ट लिखनी है।  आप अभी नये blogger Content writer है तो आपको Paid Keyword Research tool का इस्तेमाल नही करना है आपको Free keyword tool से अपना काम अच्छे से चल जाता है में तो आज तक फ्री कीवर्ड टूल्स use करता हूं। आपको आर्टिकल लिखते समय बहुत बातो को ध्यान में रखेंगे जो हम नीचे स्टेप by स्टेप बता रहे है।

Focus keyword क्या होता है?

जिस topic पर हमें ब्लॉग पोस्ट लिखनी है वही हमारा focus keyword होता है जैसे मेरा इस article का फोकस कीवर्ड SEO Friendly Blog Post Kaise Likhe हैं. लेकिन focus keyword हमेशा short होना चाहिए क्योकि URL यानी Permalink  में हमेशा Focus keyword ही डालें जो पोस्ट के SEO में मददगार साबित होता है।

Title SEO friendly कैसे बनाये

Blog Post का टाइटल ही वह हिस्सा होता है जिससे लोगो को समझने में आसानी होती है कि article किस topic पर लिखा गया है जब हमारी पोस्ट google search engine में आती है तो सिर्फ हमारी पोस्ट का Title ओर Meta Description ही दिखाई देता है. जब भी लोगो को लगे उनके सवालों के जवाब इस साइट पर मिल जायेंगे. इसके लिए टाइटल attractive होना चाहिए जो audience को आकर्षित करे. आर्टिकल को Rank करवाने के लिए Title में Focus keyword का इस्तेमाल जरूर करें ।

Image Seo Friendly बनायें.

SEO friendly Content लिखने के लिए image डालना जरूरी है जैसे youtube के वीडियो पर Thumbnail लगाया जाता है वैसे ही  user friendly blog post लिखने के लिए Image लगानी जरूरी है पोस्ट को रैंक करवाने के लिए Image SEO भी करना होता हैं। इसके लिए इमेज साइज Large करे और Image Alt Text Tag में Focus Keyword का इस्तेमाल करें।

H2, H3 Heading बनायें?

पोस्ट लिखने के लिए पहले पैराग्राफ में पोस्ट के बारे में 3 से 4 पक्तियां लिखनी है। उसके बाद पहली heading   “H2” में दी जाती है उसके बाद हैडिंग के अंदर ओर heading देना चाहते है तो H3 दे सकते है।  अगर आपका आर्टिकल 1500 word से ज्यादा है तो आप H4, H5, H6 Heading दे सकते है heading में Keyword या Question व Related keyword का इस्तेमाल करना है।

Paragraph में Focus keyword का Use करें

अगर आप blog post  लिख रहे है तो पैराग्राफ को ज्यादा बड़ा ना करें आप 3-4 पक्तियों का ही पैराग्राफ बनायें. जिससे आप ब्लॉग पोस्ट User Friendly दिखेगा। पढ़ने वाले को पढ़ने में परेशानी नही होंगी।

आपका article 1000 से 1500 वर्ड का है तो आप कम से कम 5से 6 focus keyword का इस्तेमाल जरूर करें.

अंत में निष्कर्ष ( Conclusion) जरूर लिखें

seo friendly blog Post बनाने के लिए आर्टिकल के अंत मे निष्कर्ष जरूर लिखे इसमें आप एक focus keyword जरूर डालें साथ मे लोगो से पोस्ट के बारे मे अपनी राय देने के लिए निवेदन कर सकते हैं और पोस्ट को share करने के लिए जरूर कहे । जिससे कि लोग आपके Article को whatsapp groups में share करेंगे तो आपकी पोस्ट पर traffic आने के चांस होते है।

Blog Post को SEO Friendly बनाने के लिए FAQ डालें

FAQ का मतलब Frequently Asked Questions होता है यानी आप अपने आर्टिकल से सम्बंधित लोगो द्वारा पूछे जाने वाले question का जवाब देना । जो आप अपने आर्टिकल के लास्ट में जोड़ सकते है जैसे मेने इस आर्टिकल के नीचे FAQ की हैडिंग डालकर कुछ Question Answers दिए है। ये आपने seo के लिए काफी महत्वपूर्ण है जो search engine में आते है इससे ट्रैफिक आने की संभावना ज्यादा होती है।

Article के अंत मे सम्बंधित Video को Attached करें।

जब हम पोस्ट को पूरा लिख लेते है और हमे लगता है कि अब इस ब्लॉग पोस्ट On page SEO हो गया है। तो आप अपनी पोस्ट से सम्बंधित Youtube से अपना या किसी दूसरे का भी video को blog post video attached कर देना हैं।

जिससे किसी को वीडियो के माध्यम से जानकारी लेनी है तो वीडियो को देख सकता है जितनी देर वीडियो देखेगा उतना ही हमारी साइट का बाउंसरेट बढ़ेगा।

Interlinking करे Blog Post में

अपने blog post लिखने के बाद उसके अंतर inter links लगाना जरूरी है interlinks का मतलब अपनी साइट के ‘दूसरी पोस्ट का लिंक जोड़ना’

Blog Post में On Page SEO कैसे करे?

दोस्तों ब्लॉग पोस्ट लिखने के साथ पोस्ट का on page seo करना जरूरी है जिसके अंदर बहुत सारी चीजों का ध्यान रखना पड़ता है जिससे कि हमारा Article गूगल में सबसे Top में #Rank करें और ज्यादा से ज्यादा Traffic आये है इसके लिए नीचे कुछ Tips बता रहे हैं जिनको पढ़ कर आप blog  Post का On Page SEO कर सकते हैं।

  • Title में Focus Keyword का उपयोग करें।
  • Images में Alt Text Tag में Focus Keyword डालें।
  • H2 heading में Focus Keyword का उपयोग करें।
  • आर्टिकल में कम से कम 3 से 4 बार  FOCUS Keyword  लिखें।
  • URL में Focus Keyword जरूर लिखें।
  • पोस्ट में Future Image डालें।
  • पोस्ट से सम्बंधित Tags वाले ऑप्शन में Tags डालें।
  • post में inter links डाले
  • article में Schema का इस्तेमाल करें।
  • Article कम से कम 1000 से 4000 word के बीचे लिखे
  • पोस्ट से सम्बंधित एक वीडियो attache करें।
  • पोस्ट के लास्ट में FAQ जरूर डालें।

Google search console में index करें

दोस्तो जब हम article को SEO करने बाद Public कर देते हैं तब आपको सबसे जरूरी काम करना होता है उस पोस्ट को google को बताना की हमने post किया है जिसे आप search engine में लायें। इसके लिए आपको पोस्ट के link को copy करके google search console में डालकर  index करना है जिससे गूगल के क्रॉलर को पता चल जाएगी आपको पोस्ट गूगल के सर्च इंजन में आने लगेगी।

इन्हें भी पढ़े : 

Conclusion :

दोस्तो आज आपने इस Article के माध्यम से जाना है कि seo friendly post कैसे लिखें, SEO Friendly Content Kaise likhe , On Page SEO क्या है । उम्मीद करता हु की अब आपकी ये पोस्ट के पढ़ने।के बाद अच्छे से समझ गए होंगे और कही दूसरे साइट पर जाने की जरूर नही पड़ेंगी। फिर भी आपको लगता मेने इस लेख में कुछ जानकारी नही जोड़ी तो आप मुझे Coment करके बता सकते है में इस लेख में जोड़ दूँगा।

FAQ:

seo friendly blog post कैसे लिखा जाता है?

seo friendly पोस्ट लिखने के लिए आपको बहुत सी चीजों को ध्यान रखना होता है जो हमने ऊपर इस article में विस्तारपूर्वक समझाने का पूरा प्रयत्न किया है।

Blog post में कितने images लगाना सही होता है?

blog post का seo के अनुसार 2 से 3 images आर्टिकल में डालनी चाहिए।

ब्लॉग पोस्ट कितने वर्ड का होना चाहिए?

आर्टिकल लिख रहे है तो लगभग उस टॉपिक से सम्बंधित सभी point कवर होना चाहिए जिससे आप 1000 से 3000 वर्ड तक लिख सकते है।

मोबाइल से आर्टिकल कैसे लिखें?

आप अपने स्मार्टफोन के notes या google docs में आर्टिकल आसानी से लिख सकते हैं और chrome browser से अपनी साइट पर public भी कर सकते है।

Rate this post
Sharing Is Caring:

Leave a Comment