सच मे Quora से पैसे कमा सकते है |Quora Se Paise Kaise Kamaye ?

दोस्तों Quora kya hai. सच मे Quora से सवाल जवाब टाइप करके पैसे कमा सकते है. या Quora Se Paise Kaise Kamaye और कोरा का उपयोग कैसे करते हैं इस पोस्ट के अंदर आपको आज कोरा से संबंधित पूरी जानकारी मिलेगी । साथ मे हम जानेंगे कि Quora monetize on kaise करें। इसके आप इस पोस्ट को अपना किमती समय निकाल कर Last तक जरूर पढ़ें.

Quora Se Paise Kaise Kamaye (png by freepik)

Quora Kya Hai ?

आपको बता दे Quora एक Questions – Answers Website है जहाँ पर पूरी दुनिया भर से सबसे ज्यादा ट्रैफिक आता है इस वेबसाइट पर आप किसी भी तरफ का सवाल पूछ सकते है ओर जवाब भी प्राप्त कर सकते है। Quora  पूरे विश्वभर से 81 नम्बर पर आता है आइल आलावा Ahref के रिपोर्ट के अनुसार 7 करोड़ 25 लाख  Organic Keyword गूगल में Rank कर रहे हैं

Quora पर ट्रैफिक 12 करोड़ 30 लाख से भी ज्यादा आता है जो Blogger की तुलना में बहुत ज्यादा है इसके Traffic टोटल वैल्यू की बात की जाये तो 5 करोड़ 43 लाख us डॉलर्स है। अगर इसको इंडियन रूपीस में बदलें तो आप सोच भी नहीं सकते की कितना ज्यादा होगा। आज से कुछ समय पहले तक क्वोरा इतना ज्यादा लोकप्रिय प्लेटफार्म नहीं था। यहाँ कोई भी कुछ भी Question पूछ सकता था और कुछ भी जवाब दे सकता था। लेकिन अब ऐसा नहीं है। अभी भी इसका मुख्य काम तो सवाल जवाब ही है लेकिन नियमों में कुछ बदलाव भी किये गए हैं। आइये जानते हैं Quora Se Paise Kaise Kamaye .

How to Use Quora in Hindi? (कोरा का उपयोग कैसे करें?)

दोस्तों कोरा का उपयोग करना बहुत ही आसान है कोरा का उपयोग करने के लिए आपको सबसे पहले Quora में Sign Up करना होगा. जिसे आप Facebook या Google ID से Login कर सकते हैं।

Quora website का में Account बनाने के बाद आपको Email Address Verify करना होगा. उसके बाद आप Quora पर सवाल पूछ सकते है।

Quora में सवाल कैसे पूछे?

  • अगर आप कोरा में सवाल पूछना चाहते है तो ऊपर  what is your question or link का Option दिखाई देगा उस पर click करें।
  • उसके बाद Add Question का एक pop up window आ जायेगा।
  • उसके बाद अपना सवाल लिखें।
  • फिर add Question पर Click करके Question को Publish करें।

इसी प्रकार आप Quora site पर सवाल पूछ सकते है। यहाँ पर आपको add question के साथ Share link का भी option मिलेगा। जिसका मतलब आप link भी शेयर कर सकते है।

Quora को Monetize कैसे करें?

दोस्तों Quora Website पर अभी तक Income का कोई भी सोर्स नहीं था लेकिन हाल ही में  ने एक नया Quora Partner Program शुरू किया है जिसके माध्यम से आप पैसे कमा सकते हैं

Quora Partner Program Kya Hai?

दोस्तो Quora ने कुछ हाल ही में एक नया program शुरू किया है जिसे Quora Partner Program के नाम से शुरू किया गया है। चलिए जानते है अपनी आसान भाषा मे तो दोस्तो Quora पर आप लोगो के दिये गए सवालों के जवाब देकर आप Quora se Paise कमा सकते है।

यानी जब कोई भी व्यक्ति Quora में सवाल करता है तो Quora Ads Run करता है तो उसका कुछ हिस्सा कमीशन के रूप में आपको दिया जाता है आप उन पैसों को Paypal Account के माध्यम से निकाल भी सकते है।

लेकिन इसके साथ अभी कोरा की शर्तें भी जिसका आपको ध्यान में रखना है जब आपके सवाल जवाब पर 1 लाख से अधिक Views आते है और आपके द्वारा दिये गए जवाब पर Users का Engagement अच्छा होना चाहिए तभी Quora team को लगेगा कि आप एक अच्छे Writer है लोगो के आपके द्वारा दिये गए सवाल जवाब पसन्द आ रहे है। तभी आपको Email पर Quora Partner Program का इन्विटेशन प्राप्त होगा।

Quora से पैसे कैसे कमाये?

दोस्तों कोरा साइड पर आप अन्य तरीके से भी अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं Quora Se Paise Kaise Kamaye बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो कोरा के माध्यम से अच्छी खासी इनकम जनरेट कर रहे हैं तो चलिए हम आपको बताते हैं इसे कुछ इन के माध्यम से आप भी पैसे कमा सकते हैं

Website Traffic ला कर

 जैसे कि आप जानते हैं कोरा वेबसाइट पर करोड़ों में users है और प्रतिदिन बहुत सारे लोग सवाल जवाब करते हैं ऐसे में आप  के पास Website है तो  Adsense के माध्यम से आप पैसे कमा सकते हैं अगर किसी  सवाल का जवाब देते हैं. तो आप अपनी वेबसाइट का Link Add  कर सकते हैं जिस पर कोई भी Users क्लिक करता है. तो वह सीधा आपकी वेबसाइट पर आ जाएगा. जिससे कि आप की वेबसाइट का ट्रैफिक बढ़ेगा (Quora Se Paise Kaise Kamaye) ओर एडसेंस से पैसे भी मिलेगें।

Affiliate Marketing से पैसा कमाये

दोस्तों जैसे ही आप Quora  साइड Open करेंगे तो आपको बहुत सारे  Product के Reviews मिलेंगे. यानी प्रोडक्ट के बारे में जानकारी मिलेगी. इसके साथ में नीचे Link भी दिया होता है जिस पर Click करके उस प्रोडक्ट को खरीद भी सकते हैं. तो वही लिंक Affiliate Link होता है। आप भी प्रोडक्ट के बारे में लिखकर और प्रोडक्ट का लिंक दे सकते हैं जिससे कोई भी व्यक्ति उसको पढ़कर उस लिंक पर क्लिक करता है और प्रोडक्ट को खरीद लेता है तो ही आपको पैसे मिलेंगे. 

इसी तरीके से आप भी कोरा वेबसाइट पर Affiliate Marketing करके ऐसे अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं. और आप एफिलिएट मार्केटिंग के लिए आप Amazon या Flipkart पर Affiliate Link Create कर सकते हैं और प्रोडक्ट का Link शेयर कर सकते हैं।

Cons.

Hello, फ्रेंड्स उम्मीद करता हु की आज आपने इस लेख के माध्यम से Quora kya hai, Quora Se Paise Kaise Kamaye ओर कैसे Quora Partner Program join करें। को विस्तारपूर्वक जानकारी मिल गई होगी . अगर आपको Quora पर पैसे कमाने के तरीके और Quora से संबंधित जानकारी अच्छी लगी होगी अगर आपका मन मे कोई सवाल जवाब हो तो हम नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बतायें।

FAQ: Quora Se Paise Kaise Kamaye

Quora अपने पार्टनर को पैसे कैसे देता है?

कोरा पर जब आप Quora Partner Program का हिस्सा बनते है तब आपके सवाल जवाब के बीच मे ads Run किया जाता है उसका कुछ कमीशन आपको दिया जाता है।

Quora से पैसे कैसे बैंक में ट्रांसफर करें?

अभी Quora ने अपने Quora Partner Program को पैसे ट्रांसफर करने का एक ही विकल्प दिया है वो Paypal के द्वारा आप अपने पैसे बैंक Account में transfer कर सकते है।

मोबाइल में Quora का क्या उपयोग कर सकते है?

बिल्कुल, आप अपने मोबाइल में प्लेस्टोर से Quora App Download कर सकते है।

Read more..

Rate this post
Sharing Is Caring:

1 thought on “सच मे Quora से पैसे कमा सकते है |Quora Se Paise Kaise Kamaye ?”

Leave a Comment