Play Store Kya Hai| गूगल प्ले स्टोर से पैसा कमाये| आईडी कैसे बनाये

Play Store क्या हैं

Play Store  एक Android Operating System पर चलने वाली Mobile Application गूगल के द्वारा Develop किया गया है और यह Millions में Apps, Games, Music, Movie और TV Shows जैसे Content को एंड्रॉयड यूजर्स के लिए प्रोवाइड करवाता है।

Play store id kaise banate hain
Play Store Kya Hai

बता दे प्ले स्टोर Android स्माटफोन यूज़र्स के लिए एक ऐसा प्लेटफार्म में जहां से वह अपने स्मार्टफोन या टैबलेट पर सभी तरह के एप्लीकेशन Games और Media कंटेंट Download और Install कर सकते हैं। और प्ले स्टोर पर उपलब्ध apps और games की संख्या बहुत ज्यादा है। यह यूजर्स को अपने डिवाइस के लिए अलग-अलग तरह के कंटेंट प्रोवाइडर करवाता है। इसके अलावा Play Store एक Important Platform है जहां Developers अपने  apps और games  को पब्लिश करके पैसा कमा सकते हैं।

Google Play Store Download कैसे करें?

google play store आपके android phone के साथ Pr-installed आता है। लेकिन कभी किसी कारण यह इंस्टॉल नहीं होता है। अगर आपके फोन में google play store install नहीं है तो आप इसे manually डाउनलोड और इंस्टॉल कर सकते हैं नीचे दिए गए स्टेप को Follow करें।

  • सबसे पहले अपने फोन के Settings मिल जाए और security सेक्शन में जाये।
  • “Unknown Sources” वाले option को enable करें।  ( यह ऑप्शन आपको allow करता है apps को इंस्टॉल करने जो google play store के अलावा किसी दूसरे छोर से डाउनलोड किया गया है)
  • अब अपने फोन के Web Browser को ओपन करें और google play store APK download सर्च करें।
  • अब आप सर्च रिजल्ट में से किसी भी भरोसेमंद यानी Reliable वेबसाइट से google play store APK file download करें।
  • डाउनलोड पूरा होने के बाद APK File को Open करें और इंस्टॉल करें।
  • इंस्टॉल होने के बाद गूगल Play Store App ओपन करें और अपने गूगल अकाउंट से Sign in करें।

इस तरह से आप गूगल प्ले स्टोर को Manually डाउनलोड और इंस्टॉल कर सकते हैं याद रहे कि गूगल प्ले स्टोर के APK File को डाउनलोड करने से पहले आपको Sure होना चाहिए कि आप एक विश्वसनीय वेबसाइट (Reliable Website) से डाउनलोड कर रहे हैं ताकि आपके फोन में कोई Virus या malware ना आए।

Play Store Id कैसे बनायें?

Play Store id बनाने के लिए आपके पास एक google Account होना चाहिए। अगर आपके पास google account है तो आप प्ले स्टोर आईडी बना सकते है। अगर आपके पास गूगल अकाउंट नहीं है तो सबसे पहले आपको एक Google Account Create करना होगा. गूगल अकाउंट create करने के लिए आप यह steps फॉलो कर सकते हैं।

  1. Play Store को आप अपने Android फोन में Open करे।
  2. Menu आइकॉन पर Click करे और “Add Account” ऑप्शन को Select करें।
  3. फिर Create Account को Select करें।
  4. अपना name, date of birth, mobile number ओर email id को दर्ज करे।
  5. इसके बाद एक Strong Password डाले।
  6. फिर Next बटन पर Click करें।
  7. अपना फ़ोन नम्बर verify करे जिससे आपको Google की तरफ से एक Verification Code मिलेगा।
  8. Verification code डालकर Next बटन पर  Click करें।
  9. Terms and conditions को पढ़कर उन्हें Accept करें।
  10. अब अपना Google Account Create हो गया है।

गूगल अकाउंट बनाने के बाद आप play Store id बना सकते हैं Play Store Id Create के लिए नीचे दिए गए यह Steps को Follow करें।

  • Play Store App को ओपन करें।
  • Menu आइकॉन पर click करे और My Account को select करें।
  • फिर “Add or manage account” को select करें।
  • अब आप अपना गूगल एकाउंट select करे. जिससे आप Play Store id बनाना चाहते है।
  • फिर “OK” बटन पर Click करे।
  • अब आपका Play Store Id create हो गया है।

अब आप आसानी से प्ले स्टोर आईडी से application ओर games download कर सकते है।

अभी भी आपको Play Store id Kaise Banate hain समझ नहीं आया है तो आप निचे दिए गये विडियो के माध्यम से आसानी से समझ कर Play Store id bana सकते है.

Google Play Store पर कोन कोनसे Products है?

गूगल प्ले स्टोर में कई प्रकार की सामग्रियां मौजूद है जो आपको अपने स्मार्टफोन या टेबलेट पर डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध है। उनमें से कुछ प्रमुख सामग्रियां में से कुछ इस प्रकार है:-

Mobile Application:- प्ले स्टोर पर आपको लाखों-करोड़ों मोबाइल apps मिलेंगे जो किसी भी व्यक्ति की जरूरत को पूरी करने के लिए बने हुए हैं. इन एप्स में से कुछ Free Apps होते हैं और कुछ पैसे (Paid) के लिए उपलब्ध होते हैं।

Games:- प्ले स्टोर पर आपको कई प्रकार के Games मिलेंगे जिन्हें आप अपने स्मार्टफोन या टैबलेट पर खेल सकते हैं यह गेम आपके मनोरंजन के लिए बने हुए हैं।

Movies:- प्ले स्टोर पर आपको कई प्रकार की मूवीस मिलेगी जिन्हें आप किसी भी समय अपने स्मार्टफोन या टैबलेट पर देख सकते हैं यह movies आपको आपकी रूचि के अनुसार है और यह Paid होती है इसे आप Rent पर यानी खरीद सकते हैं।

Books:- अगर आपको किताबें पढ़नी है तो प्ले स्टोर पर आपको कई प्रकार की books मिलेगी. जिन्हें आप अपने स्मार्टफोन या टैबलेट आसानी से पढ़ सकते हैं। ये किताब fiction,non-fiction,  Self Help, Educational Books इत्यादि होती हैं।

Tools:- प्ले स्टोर पर आपको कई प्रकार के Tools और Utilities मिलेंगे जिन्हें आप अपनी स्मार्टफोन पर install करके अपने फोन की Functionality और Performance को Improve कर सकते हैं।

Music:- प्ले स्टोर पर आपको कई प्रकार के म्यूजिक एल्बम मिलेंगे. जिन्हें आप अपने  Smartphone पर सुन सकते हैं और यह म्यूजिक और Albums आपकी रूचि के अनुसार मिल जाते हैं।

Magazines:- प्ले स्टोर पर आपको भी प्रकार की मैगजीन मिल जाती है. जिन्हें आप अपने मोबाइल फोन के अंदर पढ़ सकते हैं. यह मैगजीन आपको अलग-अलग कैटेगरी के अनुसार मिलती है जैसे Life Style, Business, Technology इत्यादि।

इसके अलावा भी Play Store पर कई प्रकार की सामग्रियां मौजूद है जैसे वॉलपेपर, रिंगटोन, थीम्स इत्यादि जो आपको अपने स्मार्टफोन को Personalise करने में मदद करते हैं।

 Play Store से पैसे कैसे कमाये?

गूगल प्ले स्टोर से पैसे कमाने के कई तरीके हैं जिनमें से कुछ नीचे हम आपको बता रहे हैं~

Google play store se paisa kaise kamaye

Referral Marketing से पैसे 

AdMob Advertising गूगल के द्वारा प्रोवाइड किया जाता है जिसे आप अपने Apps में integrate कर सकते है. जब कोई Users आपके Apps का इस्तेमाल करता है तो स्क्रीन पर ads दिखाई देते हैं जब कोई यूज़र्स उस ads को Click करता है तो आपको पैसे मिलते हैं।

In-App Purchase से पैसे 

आप in-app purchase के द्वारा आप अपने apps में Premium Features या Goods को Sell कर सकते है. जब कोई व्यक्ति आपके आपके apps में खरीददारी करता है तो आपको पैसे मिलते हैं।

Paid Apps से पैसे कमाये।

अगर आप अपने Application को google play store में paid रखना चाहते है तो रख सकते है जब कोई भी यूज़र्स आपके Apps को खरीदता है तो आपको पैसे मिलता है।

Referral Marketing से पैसा कमाये।

आप भी Referral Marketing के जरिये गूगल प्ले स्टोर से पैसे कमा सकते है. आप अपने apps को Referral Program integrate कर सकते है जिससे कि आपका User अपने दोस्तों या Femily सदस्यों के साथ शेयर करके उन्हें भी आपके apps को इस्तेमाल करने के लिए Invite कर सकते है। जब कोई व्यक्ति आपके Referral link  से आपके Apps को install करता है तो आपको Referral Bonus मिलता है।

Sponsorship से पैसा कमाये।

अगर आपके Apps पॉपुलर है  तो आप भी Sponsorship Deals कर सकते है इसके जरिये आप कंपनियों के Products या Services को प्रमोट करने के लिए आपके एप्प्स में Ads दिखाने होते है।

अगर आप भी Apps se paise  कमाना चाहते हैं या Play Store Se Paisa कमाना चाहते हैं तो आपको एक अच्छा Quality  का App Develop करना होगा. जिससे कि यूज़र आपके app का उपयोग कर करना पसंद करेंगे ताकि आपको पैसे मिल सके।

गूगल प्ले स्टोर में अपने Apps को Highly Rank करें?

Google Play Store में अपने Apps  को Highly Rank करने के लिए कुछ  Strategies है जो आपको follow करने चाहिए।

App Title And Description: अपने app का title और Description यूज़र्स के लिए Attractive होना बहुत जरूरी है और app के Title सर्च में आना चाहिए. इसके साथ Description के अंदर Features और Benefits को Highlight करें।

App Icon:  App का आइकॉन भी Attractive होना चाहिए क्योंकि  आईकॉन App के features को Represent करता है. Logo साधारण सा होना चाहिए यानी यूजर्स को समझने में आसान हो।

Keywords: Keywords आपके Apps को Search Ranking में लाने के लिए Directly असर डालता है. इसलिए Keyword को सही तरीके से Title, Description सभी जगह  Add करें।

App Updates: App को Regular Update करना चाहिए जिससे यूजर्स को Updated Version मिलता रहे।

Social Media Promotion: एप्प को प्रमोट करने के लिए सोशल मीडिया का उपयोग करें जिससे User Engagement और Install Increase होते हैं

User Reviews and Ratings: यूज़र्स के feedback के अनुसार App को Rate kiya जाता है. ज्यादा Rating App को Search में  ऊपर लाने में Help करता है. यूज़र्स को फीडबैक देना Encourage करें।

App Language: app को अलग अलग भाषाओ में Translate करे जिससे कि App दुनिया भर के यूज़र्स तक Reach हो सके।

Google Play Store में Country को कैसे Change करें?

अगर आप अपने गूगल प्ले स्टोर में अपने देश या क्षेत्र को बदलना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए स्टेप्स को Follow करके  Play Store में country को change कर सकते हैं.

  • अपने android phone में गूगल प्ले स्टोर को Open करें। 
  • “Menu” आईकॉन (3लाइन) पर Click करें
  • फिर “Account” पर Click करें।
  • उसके बाद Country and Profile पर क्लिक करें।
  • अब कंट्री पर क्लिक करके अपना नया देश या क्षेत्र को चुने।
  • और साथ में अपने पेमेंट method के लिए Billing Address और Pin Code भी डालें।
  • अब आप “Save” पर Click करें।

Note: अगर आप अपनी Country को  Change कर रहे हैं तो आपको  Payment Method के लिए नया Billing address और  Pin Code को भी प्रोवाइड करना होगा।

Google Play Store  की सहायता team से कैसे संपर्क करे?

प्ले स्टोर साहित्य टाइम से संपर्क करने के लिए आपको प्ले स्टोर सहायता केंद्र पड़ जाए और उस अपनी समस्या का चयन करें जिसका आप अनुभव कर रहे हैं उसके बाद आप Email या Phone या Chat के जरिए google play store team  के साथ संपर्क करने के लिए निर्देशों का पालन कर सकते हैं।

आज आपने क्या जाना:

दोस्तों उम्मीद करता हूं कि आज आपने इस Article के माध्यम से यह जाना कि Play Store Kya Hai, Play Store Download kaise Kare, Play Store Id Kaise Banate Hain और play store se paise kaise kamaye. यदि आपके मन में इस आर्टिकल को लेकर कोई भी डाउट है तो आप चाहते हैं कि हम इसमें कुछ सुधार करें तो आप नीचे Comments Box में कमेंट लिख सकते हैं और आपके इन्हीं विचारों से हमें भी कुछ सीखने को मिलेगा और हम इस Article में भी सुधार करने का मौका मिलेगा. और आपको मेरी यह पोस्ट गूगल प्ले स्टोर क्या है अच्छी लगी हो तो इसे अपने आप को कुछ सीखने को मिला है तो इसे अपने Social Media Platform जैसे Facebook, Twitter, Whatsapp Groups और Google+  इत्यादि पर शेयर कीजिए।

FAQ: Play Store Kya Hai

Play Store को आप क्या समझते है?

गूगल प्ले स्टोर ऐप ऑनलाइन स्टोर है जिस पर आप अपने पसंदीदा apps, games, movie, books इत्यादि बहुत कुछ ढूंढ सकते हैं. और अपने एंड्राइड डिवाइस में इंस्टॉल करके इस्तेमाल कर सकते हैं।

प्ले स्टोर से App कैसे डाउनलोड करें?

अपने Android Device में प्ले स्टोर को  open करें और सबसे ऊपर सर्च बॉक्स में जिस App को आप ढूंढ रहे हैं उसे सर्च करें और इसके बाद Install बटन पर क्लिक करें. अब अपने आप डाउनलोड और इंस्टॉल हो जाएगा।

प्ले स्टोर से क्या पैसे कमा सकते हैं?

जी हां आप प्ले स्टोर से सही तरीके से पैसे कमा सकते हैं जैसे अपने App पर Ads लगाकर, Paid App से, in-app purchase इत्यादि से आप पैसे कमा सकते है।

Rate this post
Sharing Is Caring:

1 thought on “Play Store Kya Hai| गूगल प्ले स्टोर से पैसा कमाये| आईडी कैसे बनाये”

Leave a Comment