SBI Online Home Loan: हर कोई व्यक्ति चाहता है उसके पास अपना खुद का एक आलीशान घर हो जिसे वह अपनी परिवार को रख सकें जैसे की हम सब जानते हैं भारत देश में अधिकतर लोग मिडिल फैमिली से ताल्लुक रखते हैं. इसलिए भारत में नौकरी करने की बावजूद इतने पैसे इकट्ठा नहीं कर पाते हैं. कि अपने खुद का मकान बना सकें. इस स्थिति में लोगों को बैंक से लोन लेने की जरूरत पड़ती है। पर उन्हें जानकारी नही होती है कि Online Home Loan कैसे मिलेगा?
होम लोन लेने के लिए बहुत सी बातों को की जानकारी होना बहुत ही जरूरी है जैसे बैंक होम लोन कहां से लें होम लोन लेने पर कितना Interest Rate लगता है होम लोन की EMI कितनी होती है होम लोन के लिए क्या-क्या दस्तावेज होना चाहिए।

वैसे तो आप home loan ऑफलाइन ले सकते हैं या ऑनलाइन भी ले सकते हैं लेकिन Online Home Loan लेते हैं तो आपको जल्दी ही मिल सकता है लेकिन आज हम आपको ऑनलाइन एसबीआई होम लोन कैसे ले सकते हैं की संपूर्ण जानकारी step by step बताये इसलिए आप इस लेख को लास्ट तक जरूर पढ़ें
Home loan क्या है?
होम लोन एक ऐसी धनराशि होती है जिसे कोई भी व्यक्ति किसी वित्तीय संस्थान से या अन्य बैंकों से घर बनाने के लिए निश्चित समय तक उधार पैसे लेते हैं ओर इसे हर महीने ब्याज दर पर बैक या वितीय संस्थान को चुकाना होता है।
Home loan सुरक्षित लोन होता है इसके लिए Loan provide करवाने वाली संस्था या बैंक व्यक्ति की कोई भी सम्पति Security के तौर पर अपने पास रखती है।
अगर सरल भाषा में कहें तो हम किसी बैंक या वित्तीय संस्था से लोन लेते हैं तो हमें होम लोन के बदले अपनी किसी भी तरह की वस्तु को उनके पास गिरवी रखना पड़ता है ताकि किसी भी कारण हम लोन नहीं चुका पाए तो बैंक हमारी वस्तु को बेचकर अपने लोन की रकम की पूर्ति कर सकें।
होम लोन के नियम – Rule of Home Loan in Hindi
अगर आपको घर बनाने के लिए बैंक होम लोन लेना है तो आवेदक को निम्नलिखित की योग्यता पर खरा उतना होगा।
- लोन लेने वाला व्यक्ति मूल रूप से भारतीय या प्रवासी भारतीय होना चाहिए।
- लोन लेने वाले व्यक्ति की आयु 18 से 65 वर्ष की होनी चाहिए।
- लोन लेने वाला व्यक्ति या तो बिजनेसमैन हो या नौकरी वाला होना चाहिए।
- लोन लेने वाले व्यक्ति की ₹25000 प्रति माह आय होनी चाहिए।
- एसबीआई होम लोन लेने वाले व्यक्ति को संपत्ति के 60 से 80% राशि दी जाती है बाकी के खुद को ही arrange करनी होती है।
Online Home Loan कैसे मिलता है?
दोस्तों होम लोन अगर आप ऑफलाइन लेना चाहते हैं तो आपको पता होगा कि आपको कितने चक्कर लगाने पड़गे। कई प्रकार के डॉक्यूमेंट के चक्कर मे ओर loan दिलाने वाले अजेंट को कमीशन भी लेते है । इससे आपके पैसे और समय दोनों बर्बाद होते है।
तो आइये आज हम जानते है कैसे आप SBI Home Loan Online ले सकते है.
- सबसे पहले आपको एसबीआई की वेबसाइट https://www.homeloans.sbi पर जाना होगा.

- उसके बाद आप होम लोन पर अपनी eligibility को चेक करें उसके बाद आप form को सही से भरना होगा।
- फिर आपको होम लोन पर ओके करते जो भी आपके पास डाक्यूमेंट्स है उन पर क्लिक करना होगा।
- फिर आपको अपना Bank statement या फिर ITR (income tex return) को अपलोड करना होगा।
- अब आपको अपनी Basic जानकारी भर कर देनी है अगर पहले से भी लोन लिया हुआ है तो उसकी भी जानकारी देनी होगी।
- अब आप की संपूर्ण जानकारी की प्रोफाइल बनकर तैयार है अब जिस प्रकार का आप लोन लेना चाहते हैं उस पर क्लिक करें।
- फिर आपके सामने सभी बैंकों के इंटरेस्ट रेट की सूची खुलकर सामने आ जाएगी अब आप जिस ब्रांच से लोन लेना चाहते हैं उस पर क्लिक कर देवें।
- इस तरह से आप अपने नजदीक Bank Branch को salect कर लेवे और आपके सामने एक लेटर open हो जाएगा जिसके अंदर कितना लोन Approval हुआ है और कितना Interest Rate लगेगा, कितनी किस्त जमा करनी होगी संपूर्ण जानकारी उसके ऊपर दी होगी.
- उस latter को आप प्रिंट कर लेवे और इसे लेकर उस बैंक ब्रांच के अंदर जाए वहां पर सभी चीजें वेरीफाई करने के बाद आपका Home Loan Approval हो जाएगा
- और कुछ दिनों के भीतर आपके लोन Ammount आपके बैंक खाते के अंदर आ जाएगा.
Business क्या है बिजनेस से जुडी कुछ जरुरी जानकारी
Online Home loan के लिए क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?
जब आप किसी भी बैंक होम लोन के लिए अप्लाई करते हैं तो आपके आपसे कुछ जरूरी डाक्यूमेंट्स लिए जाते हैं (Documents Required for SBI Home Loan) आपके पास होना बहुत जरूरी है जैसे:
- आधार कार्ड
- पहचान प्रमाण पत्र
- आय के स्त्रोत
- 2से 3 वर्षो का बैंक स्टेटमेंट
- आपके रोजगार की संपूर्ण जानकारी
- बिजली बिल
- पिछले 3ल2 वर्षो के टेक्स रिटर्न की कॉपी
- TDS सर्टिफिकेट फॉर्म 16 (यदि लागू हो तो)
- क्वालिफिकेशन सर्टिफिकेट (CA / Doctor/ teacher ओर अन्य पेशेवरों के लिए)
ईएमआई कैलकुलेटर: Home loan EMI Calculator
ईएमआई का मतलब है कि जो व्यक्ति हर महीने किस्त के रूप में राशि चुकाता है उसे हम ईएमआई कहते हैं EMI को हम हिंदी में हम मासिक किस्त कहते हैं

इस फार्मूले के हिसाब से emi calculate कर सकते हैं यह बहुत ही आसान है
- E- ईएमआई
- P- मूल राशि
- R- ब्याज दर
- N – लोन लेने का समय
अगर फिर भी आपको emi calculate करने में परेशानी आ रही है तो आप Online EMI Calculator कर सकते हैं बस आपको गूगल पर सर्च करना है ईएमआई कैलकुलेटर ऑनलाइन बहुत सारे EMI tools आपको Google पर मिल जाएंगे।
FAQ : बैंक होम लोन
होम लोन लेने के लिए क्या-क्या कागज लगते हैं?
होम लोन के लिए आवेदन फॉर्म पहचान पत्र मूल निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, प्रॉपर्टी संबंधित दस्तावेज, पासपोर्ट फोटो, बैंक डायरी की फोटोकॉपी इत्यादि।
मकान बनाने के लिए लोन कहां से ले सकते हैं?
घर बनाने के लिए आप वित्तीय संस्थाओं से या फिर विभिन्न प्रकार के बैंकों से होम लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
घर बनाने के लिए कितना loan मिल सकता है?
सम्पति के मूल्य का 70 से 90% तक home loan के रूप में मिल सकता है।
बैंक होम लोन के कितने प्रकार होते है ?
Home purchase loan
Home construction loan
home improvement loan
Land purchase loan
आज आपने क्या जाना:-
दोस्तों आज आपने home loan क्या है, home loan कैसे मिलता है और home loan के लिए कैसे अप्लाई करें की संपूर्ण जानकारी के बारे में जो आपके लिए बहुत उपयोगी और महत्वपूर्ण रही होगी। उम्मीद करता हूं कि आप होम लोन लेकर अपने सपनों का घर बना सकते हैं. और हमारे द्वारा बताई गई इस लेख में जानकारी आपको मददगार साबित हुई होगी. आपको यह लेख पसंद आया है तो आप इसे अपने दोस्तों और सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें।