instagram reel se paise kaise kamaye : दोस्तों आजकल हर कोई पैसे कमाने को लेकर नई-नई प्रेतरे अजमाता है यानी अलग-अलग तरीकों को अपना रहे हैं कोई अपना Business करके पैसे कमा रहा है तो कोई Online माध्यम से पैसे कमा रहे हैं लेकिन ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए बहुत सारे Platform है जिसके माध्यम से आप अलग अलग तरीके से पैसे कमा सकते हैं.

उनमें से आज हम बात करने वाले हैं Instagram Reels से पैसे कैसे कमाए अगर आपके अंदर भी कोई टैलेंट या क्रिएटिविटी है तो आप भी बड़ी आसानी से इंस्टाग्राम रील्स से पैसे कमा सकते हैं आप इंस्टाग्राम रील्स Short Videos बनाकर जैसे शॉट वीडियो Tiktok पर बहुत ज्यादा Populor हुआ करते थे अब बैन होने के कारण सभी सोशल मीडिया ने अलग-अलग शॉर्ट वीडियोस के अपने future launch किए गए.
वैसे ही Instagram reels के नाम से पॉपुलर प्लेटफार्म है बहुत सारे लोग इंस्टाग्राम वीडियो बनाकर पैसे कमा रहे हैं आजकल काफी Short Videos Trands में चल रहे हैं तो आप भी Instagram Reels Create करके पैसे कमा सकते हैं.
Instagram Reels क्या है?
इंस्टाग्राम रील्स एक नई short video है जो टिक टोक बैन होने के बाद इंस्टाग्राम ने launch किया था और इसे india में reels के नाम से प्रसिद्ध है .
Instagram reels के माध्यम से user आसानी से tik tok की तरह short videos बना सकते है जिसमे music, filter, timer जिसे के फीचर्स दिए गये है।
इंस्टाग्राम रील्स बनाने से पहले Niche डिसाइड करें
इंस्टाग्राम रील्स बनाने से पहले आप reel video के लिए एक Niche को डिसाइड करें. यानी आप किस तरह की वीडियो बनाना चाहते हैं आपके अंदर क्या टैलेंट है औरों के तुलना में आप की क्या विशेषताएं हैं इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए आप एक Niche डिसाइड कर सकते हैं।
अगर आप एक ही Niche पर वीडियो बनाते हैं तो आपको जल्दी पैसे कमाने का मौका मिल जाएगा. और आपके पास एक Targeted Audience भी होगी. जिससे आपके Reels पर ज्यादा engagement आएगा ।
Top 10 trending Instagram reels niche
- Comedy
- Motivation
- Business ideas
- Educational
- Fitness & health
- Fact
- Traveling
- Dance
- Music
- Finance
- Technology
Instagram Reels Ideas कैसे खोजें?
दोस्तों अगर आप ने अपने Niche डिसाइड कर लिया है तो आपको reels बनाने के लिए 9-10 reels video के टॉपिक को पहले से ही सोच कर लिखकर रख लेना है ताकि आपको पहले से ही पता हो कि आने वाले समय में कौन से topic पर वीडियो बनानी है।
Instagram Reels Ideas आप किसी भी प्लेटफार्म जैसे Facebook, sharechat, Quara या फिर Google Search करके खोज सकते हैं जैसे- instagram reels health ideas तो आपको बहुत सारे ideas मिल जायेगा अब आप अपनी भाषा मे लिख कर instagram reels बना सकते है।
Instagram Reels Tips & tricks
अगर आप Instagram reels से पैसा कमाना चाहते हैं आपको कुछ बातों को ज्ञान में रखना बहुत ही जरूरी है जिससे कि आप जल्दी आपके Instagram Followers बढ़ने लग जाएंगे और आप जल्दी से instagram Account Grow करने लगेगा उतना ही जल्दी आप पैसे कमा पाएंगे।
#01- रोजाना reels video अपलोड करें
इंस्टाग्राम रील्स पर Compitition ज्यादा होने की वजह से grow कर पाना थोड़ा कठिन है लेकिन आप रोजाना कम से कम 3-4 Reels upload करनी चाहिए जिससे आप जल्दी grow कर सकें।
#02- Quality Reel Video बनाये
इंस्टाग्राम रील्स पर Quality सबसे ज्यादा मायने रखती है Quality वाली Reel पर ज्यादा Like और Comment आते हैं जिससे Instagram reels viral होती है।
#03- Caption & hashtag का उपयोग करें
इंस्टाग्राम रियल upload करते समय Caption व हैशटैग लगाना बहुत जरूरी है लोग hashtag पर आकर ज्यादा सर्च करते हैं. इंस्टाग्राम खुद ट्रेंडिंग चीजों को ज्यादा दिखाता है इसलिए अपने reels के अंदर Tranding Hashtag लगाना कभी ना भूले. ट्रेंडिंग हैशटैग पर Like और Views ज्यादा आने के चांस होते हैं।
instagram reels hashtags trending 2023
आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा की hashtag kaise banaye हम निचे २०२३ में trending hashtag दे रहे है जिसका उपयोग आप अपने instagram reel viral करने में उपयोग कर सकते है.
- #Instareels
- #reelkarofeelkaro
- #reelsinstagram
- #reelviral
- #reelsindia
- #foryou
- #tranding
- #explore
- #reelitfeelit
- #reel
- #reels
- #reelvideo
#04- Reels को Story में upload करें
जैसे ही instagram reel अपलोड हो जाती है उसे स्टोरी में जरूर लगाएं instagram story ज्यादा से ज्यादा लोगों को दिखाई देती है जिससे आपके reels video का reach बढ़ेगा।
आप स्टोरी में लोगों से आप सवाल जवाब कर सकते हैं इससे लोग आपको जानने लग जाएंगे और उनको लगेगा कि आप इस फील्ड में एक्सपर्ट है.
#05- अब पैसे कमाना शुरू करे
जब आपके 5000 Instagram Followers हो जाये तब आप instagram से पैसे कमाये शुरू कर सकते है।
Instagram reels कैसे बनायें?
अगर आप पहले से instagram का इस्तेमाल करते है तो आपके लिए reels बनाना बहुत easy है तो आइये instagram reels kase banaye जान लेते है .
- इंस्टाग्राम रील्स बनाने के लिए सबसे पहले इंस्टाग्राम अकाउंट पर जाए।
- इंस्टाग्राम न्यू अपडेट के अनुसार आपके फोन स्क्रीन के टॉप पर एक प्लस आइकॉन का ऑप्शन नजर आएगा ध्यान दे इस ऑप्शन के पास में मैसेंजर का भी ऑप्शन दिया गया है।

- प्लस वाले पर click करना है अब आपकी स्क्रीन पर चार ऑप्शन नजर आएंगे Post, Story, Reel, Live आपको Reel वाले option पर click करना है।
- अब आपके सामने फ्रंट कैमरा खुल जायेगा आप चाहे तो पीछे कैमरा की मदद से Reel Record कर सकते है।
- इसके बाद आपको स्क्रीन पर बहुत सारे filter व music, timer, length जैसे कई फीचर्स मिलेंगे आप इनका भी का इस्तेमाल कर सकते है।
- अगर आपके फ़ोन के गैलरी में Instagram Reels Editing की हुई है तो उसे भी upload कर सकते है।
instagram reels kase banaye- रील्स कैसे बनाये
#Paid Promotion के द्वारा पैसे कमाये
इंस्टाग्राम पर कई बार नए क्रिएटर्स को जल्दी grow करना होता है या उन्हें पब्लिसिटी की जरूरत होती है यानी आप किसी दूसरे इंस्टाग्राम अकाउंट को प्रमोट करते आसानी से पैसे कमा सकते हैं
दूसरे इंस्टाग्राम अकाउंट को प्रमोट करते समय आप अपने नए नए आइडिया के थ्रू reels बना कर या उन्हें @Mention करके या Story के माध्यम के Promote कर सकते हैं जिससे सामने वाला आपको पैसे देता है।
#Sponsorship के द्वारा पैसे कमायें
आप इंस्टाग्राम रील्स बनाते समय किसी कंपनी की स्पॉन्सरशिप लेते हैं तो आप अच्छी कमाई कर सकते हैं यह Sponsorship किसी भी Brand या product की हो सकती है।
#Product बेच कर पैसे कमाये
अगर आपका खुद का कोई भी प्रोडक्ट या कोई सर्विस है तो उसे sell करके आप अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।
#Affiliate marketing से पैसे कमाये
दोस्तों एफिलिएट मार्केटिंग का अर्थ होता है कि किसी भी कंपनी के प्रोडक्ट की सेल्स बढ़ाने में उनकी मदद करना जब हम उनके प्रोडक्ट को सेल करवाते हैं तो हमें उसके आधार पर अच्छा खासा हमेशा मिलता है
दोस्तों आज के समय में Affiliate Marketing प्लेटफॉर्म सबसे ज्यादा पॉपुलर है Amozon, Flipkart जो आपको एफिलिएट Link प्रोवाइड करवाते हैं जो आप अपनी Reel को Story के माध्यम से शेयर करके इनकम जनरेट कर सकते हैं.
#Facebook पर reels को monetize करके पैसे कमाये
instagram ने अभी तक किसी तरह का monetize का फ्यूचर्स नहीं दिया है फिर बहुत सरे लोग instagram reels monetize करके online earning कर रहे है आप की instagram reels se paise kamaye चाहते है तो आप Instagram अकाउंट को Facebook के साथ add करके अपने रील्स को monetize कर सकते है इसके लिए आपको Facebook के terms & condition को फ़ॉलो करना होगा .
FAQ: instagram reel se paise kaise kamaye
instagram reels वीडियो कितने सेंकड के बना सकते है?
instagram पर आप रील्स 15 से 60 सेंकड की इंस्टाग्राम रील्स बना सकते हैं।
इंस्टाग्राम रील्स वायरल कैसे करें?
इंस्टाग्राम reels पर tranding instagram heashtag का उपयोग करे अपने फॉलोवर्स को sand करे व story जरूर लगाये इससे आपकी 80% reels वायरल होगी।
इंस्टाग्राम reels के पॉपुलर हैशटैग क्या हैं?
इंस्टाग्राम रील्स में ज्यादातर #reels #reelinstagram, #instareel, vira reels, #reelsvideo हैशटैग का इस्तेमाल किया जाता है।
Top 7 Instagram reels ideas 2022
इंस्टाग्राम पर आप comedy, fact, education, motivational, Dance, traveling व health से सम्बंधित reels बना सकते है।
आपने क्या जाना : instagram reel se paise kaise kamaye
दोस्तों मुझे उम्मीद है कि आज आपने इस लेख के माध्यम से इंस्टाग्राम क्या है , इंस्टाग्राम रील्स से पैसे कैसे कमाए जरूर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा यही कोशिश रहती है कि इस वेबसाइट पर आए हुए Readers को हर विषय की पूरी जानकारी प्रदान की जाए जिससे उन्हें किसी दूसरी वेबसाइट या इंटरनेट पर खोजने की जरूरत नहीं पड़े.
में हमेशा यही सोच कर और किसी भी टॉपिक पर पूरी जानकारी लिखने की कोशिश करता हूं ताकि यूजर्स को सारी Information एक ही जगह पर मिल सके दोस्तों अगर आपको इस Article को लेकर किसी भी तरह का डाउट है तो आप नीचे कमेंट करके हमें बता सकते हैं कोई जानकारी बाकी रह गई है तो हमे बताये ताकि हम इसमें कुछ सुधार भी कर सकें।
4 thoughts on “ instagram reel se paise kaise kamaye 2023”