GST kya hai : भारतीय व्यापारियों को पहले करोबार करने के लिए सरकार को अलग अलग तरह के टैक्स भरना पड़ता था. जिससे कारोबारियों को काफी समस्याएं उत्पन्न होती थी। इसलिए भारत सरकार ने नया नियम लागू किया और पूरे भारतवर्ष में 1 जुलाई 2017 को जीएसटी लागू किया गया था और हमारे देश में जीएसटी लागू हुए तकरीबन 6 से 7 साल हो गए हैं।
GST क्या है? ( gst kya hota hai )
GST किसी वस्तुओं की खरीदारी करने पर या फिर सेवाओं का इस्तेमाल करने पर टैक्स चुकाना होता है । उस टैक्स को एक प्रकार से जीएसटी कहा जाता है (gst kya h) ओर इसे हम माल एवं सेवा कर भी कहा जाता है।

GST ka full form kya hai?
दोस्तों gst ka matlab kya hota hai यह तो आप इस Article को पूरा पढने से पहले जान जाओगे लेकिन gst ka full form kya hota hai तो इसे Good And Services Tax कहते है और हिंदी में “माल एवं सेवा कर ” .
जीएसटी बिल क्या है? What is GST Bill In Hindi
जीएसटी बिल यानी Good And Services Tax या फिर हिंदी में इसे “माल एवं सेवा कर” कहा जाता है। हमारे भारत देश में पहले कारोबारियों (Business )पर अलग-अलग प्रकार के कर (tax) लगाए जाते थे। अब उन सबको बदल कर एक ही कर लागू किया गया है उसी का ही नाम जीएसटी (GST) है।
टैक्स expert के अनुसार ये जीएसटी कर भारत के टैक्स के ढांचे को सुधारने का बहुत ही बड़ा कदम लिया गया है।
जो भी पहले कई प्रकार के टैक्स थे जैसे Exise tax , Service tax, Value Added Tax और Entertainment Tax जितने भी tax थे सब GST के अंदर आ जाते है।
अगर किसी भी तरह का माल जब फैक्टरी में बनता है तो पहले किसी से कच्चा माल खरीदा जाता है उस पर VAT tax लगाया जाता है और उसके बाद माल तैयार होकर किसी थोक विक्रेता wholesaler के पास जाता है जहाँ पर Exise tax जोड़ा जाता है। अब उस माल को दुकानदार खरीदता है और उस पर VAT जोड़कर ग्राहक को बेचा जाता है।
तो दोस्तो आप अब समझ गए होंगे कि इसी तरह हर स्तर पर Tax जुड़ रहा है. लेकिन जीएसटी हर जगह लगेगा लेकिन वह Fixed रहेगा।
क्योकि पहले मन मुताबिक टैक्स जोड़ते थे लेकिन अब ऐसा बिल्कुल नही होगा। अब GST 5%, 12%, 18% और 28% के रूप में ही लगेगा। उम्मीद करता हु की आप अब समझ गए होंगे कि GST क्या होता है और GST कैसे काम करता है।
जीएसटी कितने प्रकार की होते हैं? (Types Of GST in hindi)
जीएसटी में कुल 3 प्रकार के कर को लागू किया गया है।
- CGST
- SGST
- IGST
CGST : CGST की फुल फॉर्म है Goods and Services tax है इस टैक्स को केंद्र सरकार ही वसूल करेगी।
SGST: SGST का मतलब है State Goods and Services Tax. यह टैक्स राज्य सरकार के द्वारा वहन किया जाएगा इसका फायदा राज्य सरकार को होगा ।
IGST: IGST यानी Integrated Goods And Services Tax यह टैक्स दो राज्यो के अंदर होने वाले व्यापारिक लेन देन पर जो टैक्स लगेगा वो दोनों राज्यो को बराबर मिलेगा।
चलिए आगे जानते है किन किन वस्तुओं पर GST लगेगा या किन वस्तुओं पर नही लगेगा।
कौन कोनसी वस्तुओं पर कितना फीसदी % GST लगेगा ?
अलग अलग सामग्री और वस्तुओं पर टैक्स निर्धारित किया गया है कोनसी वस्तुओ पर जीएसटी लगेगा कोनसी पर नही लगेगा आइए जानते है।
ऐसी कोनसी वस्तुओं है जिन पर GST नही लगेगा?
खाद्य सामग्री, आटा, बेसन, सब्जी तेल, नमक, मैदा, गुड़, दूध, दही, ताजी हरी सब्जियां, ताजा शहद, फल, और गन्ने पर GST की छूट दी गई है।
5% GST के दायरे में कोनसी वस्तुएं आती है?
चाय, चीनी, कॉफ़ी, मिठाईया, कोयला, उर्वरक, दवाइयां (जीवन बचाने वाली घटनाओं के लिए), अगरबत्ती, LPG इन सभी चीजों पर 5% gst लागू किया गया है।
12% GST के दायरे में कोनसी वस्तुएं आती है?
घी, काजू, बादाम, फलो का ज्यूस, नारियल पानी, बायो गैस, मोबाइल, कपड़े (1000 रुपये से अधिक रेट के हो)
18% GST के दायरे में कोनसे समान आते है?
हेयर आयल, साबुन, आइस क्रीम, कम्प्यूटर, पास्ता, कॉर्न फ्लेक्स, मोम, लोहा, टॉयलेट, जेम्स, chlorine पर 18 फीसदी टैक्स लगेगा।
28% GST के दायरे में कौनसे समान आते है?
28 फीसदी जीएसटी के दायरे में सीमेंट, पटाखे, चिविंग गम, शेम्पू, परफ्यूम, मेकअप का सम्मान, मोटरसाइकिल, हेयर क्रीम सभी पर 28 फीसदी टैक्स लगेगा।
आपको बता दे कि सरकार का कहना है कि 81 फीसदी चीजे ही ऐसी है जो 18% से कम GST में आती है बाकी 19 फीसदी समान ही ऊपर के GST के दायरे में आते है।
ऑनलाइन जीएसटी पंजीकरण कैसे करें?

जीएसटी पंजीकरण के लिए आवश्यक दस्तावेज
जीएसटी पंजीकरण प्रक्रिया के लिए आवश्यक दस्तावेज की जरूर पड़ेगी जो निम्नलिखित है:-
एक व्यक्ति या मालिक के लिये
- पैन कार्ड
- एड्रेस का सबूत
- आधार कार्ड
- पासपोर्ट फ़ोटो
- बैंक खाता
- बिजली बिल
किसी कम्पनियों के लिये
- कंपनी के लिये
- कम्पनी का पैन कार्ड
- व्यवसाय का एड्रेस
- बैंक विवरण
- अधिकृत हस्ताक्षरकर्ताओ के पैन कार्ड व आधार कार्ड
- एसोसिएशन के लेख या एसोसिएशन के ज्ञापन
- पंजीयन शुल्क
GST Registration कैसे करें?
जीएसटी पंजीकरण करना बहुत ही आसान है लेकिन ज्यादातर लोगो को यह मुश्किल है लेकिन ऐसा नही है आज हम आपको नीचे स्टेप बाय स्टेप जानकारी दे रहे है जिसे आप अपने स्मार्टफोन, लेपटॉप या कंप्यूटर से आसानी से Online GST Apply कर सकते है।
- सबसे पहले आपको Official वेबसाइट www.gst.gov.in पर जाना होगा।
- उसके बाद आप Services पर click करेंगे।
- फिर आप Registration पर click करना होगा।
- उसके बाद आप New Registration के विकल्प पर Click करें।
- अब आपके सामने एक फॉर्म open होगा इसमें सभी जानकारी सही से भर देनी हैं।
- I am a में Taxpayer को सलेक्ट करें।
- अपना जिला और राज्य को सलेक्ट करें
- Business का नाम लिखें।
- Pan Card नम्बर भी डाले।
- ईमेल ओर फ़ोन नम्बर भी दर्ज करें।
- सभी जानकारी देने के बाद कैप्चा कोड को verify करके Next पर Click करें।
- अब आपके Email ओर phone पर जो OTP आया है उसे डाल कर Verify करें।
- अब आपके स्क्रीन पर TRN नम्बर आएगा उसे कही लिख लेवें।
- अब आप एक बार फिर से वेबसाइट पर जाये और New Registration पर Click करें।
- उसके बाद आप TRN का ऑप्शन पर click करें और TRN नम्बर दर्ज करें।
- अब आप कैप्चा कोड भरने के बाद Process पर click करें।
- फिर से आपके उसी ईमेल ओर फोन पर एक OTP आया है उसे verify करें।
- अब आपको स्क्रीन पर आवेदन की स्थिति दिखाई दे रही होगी और Right Side में Edit का ऑप्शन मिलेगा वहा Click करें।
- अब आपको 10 सैक्शन में पूछी गई अलग अलग जानकारी भरनी होगी और Document Upload करने होगें।
- अगले चरण में आपको पुष्टिकरण वाले पेज पर ले जाएगा जहाँ आपको आधार या मोबाईल ओटीपी के माध्यम से पुष्टि करनी होगी।
- सभी प्रोसेस पूरा होने के बाद आपको Email या फ़ोन पर एक Reference Number मिल जाता है जिस से आप समय समय पर साइट पर जाकर ARN का स्टेटस चेक कर सकते हों।
Online GST Registration कैसे करें समझ मे नही आया है तो आप इस वीडियो के माध्यम से GST Apply आसानी से कर सकते है।
GST की गणना कैसे करें?
GST की राशि= (मूल मूल्य × GST दर) / 100 |
शुद्ध मूल्य= मूल मूल्य + GST की राशि |
FAQ: GST kya hai
GST से सम्बंधित वेबसाइट क्या है?
भारतीय सरकार की Good and Service tax की ऑफिसियल साइट www.gst.gov.in है।
GST का फुल फॉर्म क्या है?
GST का फुल फॉर्म Good And Services Tax है हिंदी में माल और सेवा कर कहा जाता है।
जीएसटी सबसे पहले कोनसे देश मे लागू किया गया था ?
आपको बता दे कि GST लागू करने वाला सबसे पहला देश फ्रांस है।
भारत मे GST कब लागू की गई ?
1 जुलाई 2017 को भारत मे जीएसटी लागू की गई थी।
GST के तहत वर्तमान दर सरंचना क्या है?
GST के वर्तमान में दर सरंचना के चार स्लैब है 5%, 12%, 18% और 28% ।
क्या कोई nill रिटर्न फाइल कर सकता है?
हाँ, निल रिटर्न फ़ाइल भी कर सकते है।