गूगल को किसने बनाया ,गूगल काम कैसे करता है |Google Kya Hota Hai

google kya hota hai: दोस्तो आज से 15 से 20 साल पहले की बात करे तो लोगो के पास information की काफी हद तक कमी थी और आज यह Google की वजह से सम्भव हो पाया है। आज हम किसी भी तरह की इन्फॉर्मेशन चाहिए तो तुरंत Internet पर ढूंढ लेते है लेकिन 10 15 वर्ष पहले एक दूसरे की मदद या किताबो की मदद से जानकारी जुटाते थे। ओर इनकी मदद से जानकारी इकट्ठा करना भी बड़ी समस्या थी या जल्दी से जानकारी प्राप्त करना मुश्किल था तभी दो लड़कों के दिमाग की बती जली ओर इस समस्या का हल लेकर आये। और उस समाधान का नाम  Google पड़ा।

तो चलिए आज हम जानेंगे कि वो दो लड़के कौन थे? और Google Kya hota hai , गूगल की शुरुआत कैसे हुई यानी google से सम्बंधित सभी जानकारी आपको मिलेंगी। चलिए 5 मिनट समय निकाल कर पढ़ते है बिना देर किए..।

गूगल एक बहुत बड़ा और प्रसिद्ध सर्च इंजन है

Google kya hota hai

गूगल एक बहुत बड़ा और प्रसिद्ध सर्च इंजन है जिसका उपयोग इंटरनेट पर मौजूद जानकरी को खोजने के लिए किया जाता है।  गूगल दुनिया भर में बहुत लोकप्रिया है और लगभग सभी लोगों के दैनिक जीवन में इसका प्रयोग होता है। यह एक अमेरिका की कंपनी है जो केलिफोर्निया में स्थित है। google की Branch दुनिया भर के कई देशों में है जिसमें से एक भारत देश भी शामिल है।

Google Kya Hai -गूगल क्या है?

Google एक अमेरिका की मल्टीनेशनल टेक्नोलॉजी कंपनी (American Multinational Technology Company) है। जिसे Google Search Engine भी कहा जाता है।

गूगल की फुल फॉर्म क्या है – google ka full form

गूगल की फुल फॉर्म कुछ इस प्रकार दी गई है Global Organization Oriented Group Language Earth

GGlobal
OOrganization
OOriented
GGroup
LLanguage
EEarth

गूगल के फुल फॉर्म को हिंदी में बात करे तो एक मतलब होता है “पृथ्वी की केद्रित समूह भाषा के वैश्विक सगठन”

इसे भी पढ़े-

Google काम कैसे करता है? | How google work in hindi

जैसे कि आपको पता है गूगल एक सर्च इंजन है जो हमारे द्वारा खोजी गई जानकारी को सही और तेजी से हमें इंफॉर्मेशन देने का काम करता है और इसके साथ ही जो सबसे पहले हमें इंफॉर्मेशन दिखाई देती हैं उसे गूगल अपने बहुत सारे मापदंडों का प्रयोग करके दिखता है जिसे  Search Engine Optimization कहते हैं।

Google हमेशा मुख्य रूप से Publisher, User, Advertiser’s को ध्यान में रखते हुए काम करता है। यानी जो लोग Google पर Content डालते है उन्हें Blogger या Publisher कहा जाता है जैसे हम अभी यह google kya hai जानकारी आपको Google के माध्यम से दे रहे है।

User वह होते है जो गूगल का इस्तेमाल information के लिए करते है जैसे आप एक User है। आप गूगल के माध्यम से जानकारी इकट्ठा कर रहे है।

ओर जब आप गूगल पर को इन्फॉर्मेशन पढ़ते है तो बीच बीच मे Ads यानी विज्ञापन दिखाई देते है उन्हें advertiser कहा जाता है।

इसके साथ ही गूगल कंपनी आपको Internet से ऑनलाइन पैसे कमाने है के कई प्रकार की सुविधाएं देती है यानी आप भी Google Se Online Paise कमा सकते हैं

Google Company समय-समय अपने प्लेटफार्म को अपडेट करते रहते हैं ताकि यूजर्स को एक बेहतर अनुभव प्राप्त हो सके और इसके साथ ही नए-नए Future देखने को मिल जाते हैं।

Google के CEO कौन है?

Google kya hota hai

गूगल कंपनी चाहे विदेशी हो पर गूगल के CEO एक मूल रूप से भारतीय ही है जिनका नाम Sunder Pichai (Ceo Of Google) है।

जब दुनिया की इतनी बड़ी कंपनी इतना पैसा कमाती है तो कंपनी के CEO की साल भर की कमाई ( google ceo salary ) कितनी होंगी। सूंदर पिचाई की कमाइल 1300 से 1400 रुपये की हर साल की कमाई है।

गूगल की सेवाएं Google Services

Google ने अपने उपयोगकर्ता को बहुत सी सेवाएं प्रदान कर रखी है उनमे से कुछ नीचे बता रहे है जिनका उपयोग लगभग सभी लोग करते है:-

Search – इंटरनेट पर किसी भी तरह की जानकारी के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

  • Play Stor- प्ले स्टोर एक ऐसा प्लेटफार्म है जहाँ से आप किसी भी तरह की एप्पलीकेशन Download कर सकते है।
  • Chrome- यह दुनिया मे सबसे ज्यादा पसंदीदा एक वेब ब्राउज़र है ।
  • Google Drive- आप गूगल ड्राइव के द्वारा अपने फोन व कंप्यूटर में मोजूद डेटा को क्लाउड स्टोरेज में स्टोर कर सकते है।
  • Google Map- गूगल मैप के द्वारा आज हम रास्ते देख सकते है और नई जगह की जानकारी प्राप्त कर सकते है साथ ही घर बैठे google map पर पूरी दुनिया का नक्शा देख सकते है।
  • Gmail- इसके द्वारा आप किसी को इलेक्ट्रॉनिक संचार कर सकते है जैसे डोकोमेंट व टेक्स्ट भेजना जिसे हम मेल भेजना कहते है।
  • Google Assistant- साल 2012 में Google Voice Search ओर Google Now जैसे futures की शुरुआत हुई जिसे आज हम Google Assistant के नाम से जानते है। ओर हम गूगल से बात कर सकते है जैसे- google mera naam kya hai , google kya haal hai, google kaise ho ।
  • Google AdWords- यह एक ऐसा प्लेटफार्म है जिसकी मदद से आप विज्ञापन लगाकर लोगो द्वारा अपने Business को बढ़ा सकते है।
  • Google Adsense- 
  • Google Docs- गूगल डॉक्स के द्वारा आप online Microsoft word, Excel इत्यादि का उपयोग कर सकते है और कही से भी एक्सेस कर सकते है।
  • Google Translate- इससे आप 100 से अधिक भाषाओं का अनुवाद कर सकते है वो भी कई फीचर्स से साथ जैसे बोलकर, फोटो खींचकर, स्कैन करके इत्यादि।
  • Google Photos- इससे आप फोटोज ओर Videos की सुरक्षित रखने के लिए उपयोग कर सकते है।
  • Blogger- आगर आप एक free blog बनाना चाहते है (Create Website) तो आप ब्लॉगर पर बना सकते है ।
  • YouTube- यह एक Video Shareing company है जिसे गूगल ने 2006 में खरीद लिया था आज Youtube पर लगभग एक मिनट में 60 घण्टे तक के वीडियोज उपलोड होते है।

      India में कैसे Populer हुआ गूगल ?

      भारत देश मे इंटरनेट का चालचलन लोगो के बीच कम था लेकिन जब से JIO ने लोगो free data देने की शुरुआत की थी वो भी कम rate में तब से भारत मे internet यूज़र्स की संख्या बढ़ती ही जा रही है इसी तरह लोगो ने अपने Google का इस्तेमाल करना शुरू किया।

      निष्कर्ष:

      दोस्तों आशा करता हूं कि आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के बाद समझ गए होंगे कि kya hai google, google kya hota hai, google kisne banaya है और अभी भी गूगल से संबंधित या किसी अन्य टॉपिक से संबंधित कोई जानकारी अधूरी रह गई हो जो आपको पता है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं हम इस लेख में जरूर सुधार करेंगे।

      और साथ में आपसे निवेदन है कि आर्टिकल what is google in hindi को ज्यादा से ज्यादा दोस्तों के साथ शेयर करें।

      FAQ: google kya hota hai

      Google का हैड ऑफिस कहा हैं?

      गूगल का हेड ऑफिस अमेरिका के कैलिफोर्निया में स्थित है।

      गूगल के सीईओ कौन है?

      गूगल के सीईओ सुन्दर पिचाई है जो एक भारतीय है।

      Google को किसने बनाया है?

      गूगल को दो नवयुवकों ने मिलकर बनाया था जिनका नाम सर्गेई ब्रिन ओर लैरी पेज है।

      गूगल की स्थापना कब और कहा हुई?

      गूगल की स्थापना 4 सितम्बर 1998 को सयुक्त राष्ट्र अमेरिका के केल्फोर्निया हुआ।

      विडियो के माध्यम से जाने google kya hota hai और google kisne banaya hai .

      5/5 - (1 vote)
      Sharing Is Caring:

      1 thought on “गूगल को किसने बनाया ,गूगल काम कैसे करता है |Google Kya Hota Hai”

      Leave a Comment