Domain Name क्या है | Domain Buy करना क्यों आवश्यक है

Domain Name Kya hai In Hindi: दोस्तो आप भी अपने Business को ऑनलाइन ले जाना चाहते हो या एक Website बनाना चाहते तो आपको Domain Name के बारे में जरूर पता होना चाहिए साथ ही डोमेन लेते (buy domain) समय किन किन बातों को ध्यान में रखना चाहिए जानने इस आर्टिकल के अंदर।

Domain Name

और इस आर्टिकल में साथ ही आप जानेगे की डोमेन नाम क्या है, डोमेन की क्यों जरुरी है, डोमेन नाम के क्या फायदे है और डोमेन नाम काम कैसे करता है. दोस्तों मुझे पूरी उमीद है की आप इस डोमेन नाम के लेख को पूरा पढने के बाद कही और डोमेन नाम सर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. चलिए जानते है डोमेन नाम इन हिंदी में

Domain Kya Hota hai (डोमेन क्या होता है)

तो दोस्तो Domain होता है किसी सर्वर या वेबसाइट का एड्रेस होता है जैसे आपको पता है कि जो Internet की दुनिया है इसमें करोड़ो Websites है आपको किसी Particular website पर जाने के लिए आपको उस Website का Domain Name पता होना चाहिए।

जैसे किसी व्यक्ति का नाम ही उसकी पहचान होती है वैसे ही website को उसके  Domain Name  से ही पहचाना जाता है। जैसे मेरी इस वेबसाइट का डोमेन नेम atalinfo.com है। इस मतलब है कि इस इंटरनेट की दुनिया मे मेरी sites को atalinfo.com के नाम से जाना जाता है। अगर कोई व्यक्ति मेरी वेबसाइट पर जाने के लिए इस Domain Name से आसानी से पहुच सकता है।

DNS Full Form क्या है?

DNS की फुल फॉर्म Domain Name System है इसी system से डोमेन नेम को चलाया जाता है इसी पूरे सिस्टम में डोमेन नाम से Related सारी जानकारी मौजूद होती है जैसे  हमारी वेबसाइट का IP Address इत्यादि .

आपको Domain Name क्यो आवश्यकता है?

  • इस Domain Name के बिना किसी भी Website को खोज नही सकते है वेबसाइट को खोजने के लिए Domain Search करना ही पड़ेगा।
  • Domain Name के बिना आप Internet पर नही बना सकते है यानी आप अपने business को internet पर लाने के लिए Domain buy करना ही पड़ेगा।
  • अगर आप ऐसा करते है तो आपका Business व Brand Professional लगता है जिससे User ज्यादा  Attractive होते है आप पर विश्वास बढ़ता है।

Domain के प्रकार क्या है (Type of Domain In Hindi)

दोस्तो जैसे कि आप देख सकते है Domain दो शब्दों से मिलकर बना है Example.Com इसमें जो Example है यह आप अपनी मर्जी से अपने Brand Name, Shop Name या अपनी इच्छानुसार भी नाम पर रख सकते है। जिसे डोमेन नेम का Extension कहलाता है

इसका जो दूसरा भाग ( .com) है ये हम अपनी इच्छानुसार नही रकह सकते है क्योंकि यह पहले से ही Fix रहते है इनको भी 2 भागो में विभाजित किया गया है।

1- Top Level Domain

ये Top level domain  वे होते है जो पूरी दुनिया मे यानी www (World Wide Web) में अपनी Site की जानकारी को share कर सकते है।

Top Level Domain वो होते है जो Domain name के बिल्कुल आखरी हिस्सा होता है।

जिसे हम .in ओर .com द्वारा जानते है TLD को Internet Domain Extension के नाम से भी जाना जाता हैं।

यह TLD डोमेन SEO Friendly होता है जिससे हमारी वेबसाइट Google Search Engine में आसानी से Rank कर सकती है।

Top Level Domain List
Top Level Domain List

चलिए आपके लिए  Top Level Domain List लेकर आये जिससे आप आसानी से समझ सकते है कोनसा डोमेन नाम  कोनसे क्षेत्र से सम्बंधित है.

.comcommercial site ( व्यापारिक संस्थानों से जुडी साइट्स के लिए )
.net Network ( नेटवर्क संस्थानों से जुडी साइट्स के लिए )
.orgOrganization Site ( ऐसे संस्थानों से जुडी साइट्स के लिए जो पैसे के लिए कम नहीं करती )
.edu Education site ( पढाई वाली संस्थानों से जुडी साइट्स के लिए )
.infoInformation ( संस्थानों से जुडी साइट्स के लिए )
.Gov  Government site ( सरकारी संस्थानों से जुडी साइट्स के लिए )
.int International Site ( अंतरराष्ट्रीय संस्थानों से जुडी साइट्स के लिए )

2- Country Code Top Level Domain

इन सबके अलावा कुछ ऐसे डोमेन नेम भी होते हैं जिसे हमारे देश के लिए बने होते हैं जिनको CCTLD(Country Code Top Level Domain) कहा जाता है जो निम्न प्रकार के होते हैं।

.inindia
.auAustralia
.cnChina
.afAfghanistan
.usUnited State
ukUnited Kingdom
.brBrazil

Subdomain Kya hota hai (सबडोमेन क्या है )

Subdomain जो कि हमारी site के मुख्य डोमेन का एक भाग होता है  जिसे खरीदने (Buy domain) की जरूरत नही होती है । जिससे हम Free Domain  पर साइट बना सकते है. हम सबडोमेन की मदद से अलग अलग केटेगरी के Content में Manege कर  सकते है।

जैसे मेरा मुख्य Domain है atalinfo.com , अब में इस subdomain से health.atalinfo.com भी बना सकता है  जब भी हम Blogger पर Free website बनाते है तो हमे google domains  फ्री में .blogspot.Com डोमेन मिलता है  इसे ही सबडोमेन कहते है.

इन्हे भी पढ़े:

डोमेन खरीदने से पहले किन बातों का ध्यान रखे?

जब हम अपने business ओर Brand को online लाने के लिए वेबसाइट बनाते है Domain Name सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होता है डोमेन नाम चुनने से पहले जरूर बातो को ध्यान रखना आवश्यक है-

  • डोमेन नाम छोटा और आसानी से याद रहे ऐसा चुनना चाहिए जिससे कि हर किसी व्यक्ति को आपके site का Domain naam याद रहे।
  • डोमेन नाम हमेशा अपने Business, Brand या Blogging Niche से सम्बंधित होना चाहिए।
  • हमेशा Top level का Domain ही खरीदे।
  • ये सुनिश्चित कर लेवे की आपके नाम का पहले किसी के पास Domain name ना हो।
  • जो नाम आपने सोचा है उस domain search करें कि पहले ही किसी ने उस नाम का खरीद तो नही रखा है।
  • Domain Name खरीदते समय किसी भरोसेमंद कंपनी से ही डोमेन खरीदे, अगर compny भरोसेमंद न हो तो उस डोमेन को किसी दूसरे को बेच भी सकती है।

डोमेन नाम कहा से ख़रीदे ( how to buy domain name in hindi )

Domain Name खरीदने से पहले आपको अच्छे Domain Service Provider के बारे में पता होना चाहिए। आप एक बार Domain खरीदने के बाद change नही कर सकते है, ओर इसके साथ आपको यह भी decide करना होगा कि आप कितने साल की लिए Domain Name Buy कर रहे है लेकिन मेरे हिसाब से आप एक बार 1 साल के लिए ही Buy करें. एक साल बाद आप चाहे तो Domain Name Renew कर सकते है।

आइये अब जान लेते है भरोसेमंद domain name provider कोन कोन से हैं।

Domain Name Suggestion Tools की मदद से Name Search करें

दोस्तो में आपको बता दु की domain Name Buy करने से पहले कभी भी जल्दबाजी नही करनी चाहिए अगर आपको समझ मे नही आ रहा है कि अपने Domain किस नाम से ख़रीदू. तो हम आपको नीचे कुछ Domain Name Suggestion Tools बता रहे है जिसकी मदद से आप अपना डोमेन नाम ढूंढ सकते है।

  • BlueAName
  • NameTumbler
  • NameMesh
  • Lean Domain Search
  • Bigrock Domain Name Suggestion tool

FAQ: Domain Name kya hai in hindi

डोमेन नाम कितने प्रकार का होता है ?

डोमेन नाम मुख्य रूप से तीन प्रकार के होते है Top Level Domain, Country Code Top Level Domain और Subdomain.

डोमेन नाम का प्राइस कितना है ?

डोमेन नाम की कीमत अलग अलग extension के आधार पर होती है लेकिन कभी कभी डोमेन ऑफर में सस्ता व् फ्री में भी मिल जाता है.

आज आपने क्या जाना :

Friends, आज आपने इस आर्टिकल के माध्यम से जाना है की Domain Name In Hindi, डोमेन नाम के प्रकार और एक अच्छा डोमेन कहा से ख़रीदे . उम्मीद करता हु की आपको Domain Name क्या है पूरी तरह से समझ गये होंगे अब आपको किसी दुसरे लेख पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. दोस्तों आपके मन में कोई भी डाउट है तो बेझिझक होकर हमसे निचे कमेन्ट करके पूछ सकते है.

इन्हें भी पढ़े:

Rate this post
Sharing Is Caring:

Leave a Comment