DM कैसे बने : हर किसी का सपना होता है कि पढ़ लिख कर एक अच्छी नौकरी करना लेकिन सभी अपने अलग-अलग फिल्ड Career बनाना चाहते हैं लेकिन जो व्यक्ति जिस फिल्ड में सरकारी नौकरी करना चाहते हैं उस फील्ड कि उसे पूरी जानकारी होना चाहिये.

तो आज हम इस आर्टिकल में DM कैसे बनें, डीएम की फुल फॉर्म क्या है डीएम के क्या कार्य हैं और डीएम की सैलेरी कितनी होती है संपूर्ण जानकारी जानने के लिए अंत तक जरूर पढ़िये।
DM क्या होता है?
डीएम एक जिला प्रमुख अधिकारी होता है डीएम पूरे जिले को संभालता है जिले के अंदर कार्य करने वाले पुलिस प्रशासन व कानून व्यवस्था भी सब डीएम के अंडर कार्य करते हैं
डीएम का प्रमुख कार्य जिले के अंदर व्यवस्था बनाए रखना होता है इसके साथ आपातकालीन में ठोस कदम उठाना डीएम का कार्य होता हैं.
DM की फुल फॉर्म क्या है?
DM की फुल फॉर्म- District Magistrate होता है हिंदी में जिला कलेक्टर,जिला मजिस्ट्रेट, जिला प्रमुख व मुख्य प्रशासनिक अधिकारी भी कहते है ।
District Magistrate बनें / DM कैसे बनें?
डीएम बनने के लिए विद्यार्थी को कठिन परिश्रम करके पढ़ाई करनी पड़ती है. विद्यार्थी को जिला प्रमुख अधिकारी बनने के UPSC द्वारा हर साल CSE Exam करवाये जाते है इस CSE Exam पास करने के बाद आप IAS Officer बन जाते है फिर Promotion मिलने के बाद DM बन सकते है।
दोस्तों अगर आप District Magistrate बनना चाहते हैं तो आपको कड़ी मेहनत करके आईएएस एग्जाम पास करना ही पड़ेगा. IAS Exam के बिना आप District Magistrate नहीं बन सकते हैं Civil Service Exam परीक्षा पास करने के लिए तीन चरणों से होकर गुजरना पड़ेगी.
- प्रारम्भिक परीक्षा ( Preliminary Exam)
- मेन्स परीक्षा (Mains Exam)
- Interview / Personality Test
इसके बाद आपको 1 साल के लिए Traning दी जाएगी और बाद में आपको post दी जाती है ।
DM बनने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए
Friends आपको जिला मजिस्ट्रेट बनने के लिए आपके पास किसी भी विषय में मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से Graduation की Degree होनी चाहिए।
आप एक बार ग्रेजुएशन कंप्लीट कर लेते हैं तो आप जिला मजिस्ट्रेट बनने के लिए योग्य होते हैं आप डीएम बनने के लिए IAS Exam या CSE Exam की परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।
डीएम की सैलेरी कितनी होती है
दोस्तों अगर डीएम की सैलरी की बात करें तो Monthly salary लगभग 50000 से 1.5 लाख के बीच में सैलरी DM (District Magistrate) को दी जाती है यह एक IAS Officer होता है इसीलिए सैलरी भी इसी के अंतर्गत आती है डीएम को सैलरी (Salary Of DM) के अलावा बहुत सारी सरकारी सुविधा भी दी जाती है.
डीएम को मिलने वाली सरकारी सुविधाएं
District Magistrate को सरकारी सुविधाएं के रूप में बहुत सारी Facility दी जाती है
- निजी आवास
- सरकारी गाड़ी
- सरकारी ड्राइवर
- खाना बनाने के लिए रसोइया (cook man)
- टेलीफोन की सुविधा
- सरकारी कार्य हेतु यात्रा भत्ता
ऐसी कई प्रकार की सुविधाएं है जिनका लाभ District Magistrate को सरकार द्वारा दिया जाता है.
BLO कोन होता है हम बीएलओ कैसे बन सकते है
FAQ: DM कैसे बनें
-
DM बनने के लिए क्या पात्रता हैं ?
डिस्टिक मजिस्ट्रेट बनने के लिए उम्मीदवार की 21 वर्ष होनी चाहिए इसके साथ उसके पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक पास होना चाहिए।
-
DM के क्या कार्य है?
डीएम जिले का प्रमुख अधिकारी होता है इसलिए इनके ऊपर संपूर्ण जिले की जिम्मेदारी होती है कानून व्यवस्था सुरक्षा व्यवस्था वह अन्य सभी कार्य की देखरेख डीएम के द्वारा ही होते हैं।
-
DM Kaise Banate?
डीएम बनने के लिए संघ लोक सेवा आयोग द्वारा करवाई जाने वाली CSE Exam /IAS Exam को पास करना होता है.
-
DM Full Form Kya Hai ?
डीएम की फुल फॉर्म District Magistrate होती है.
आज आपने क्या जाना: DM Kaise Bane
दोस्तों को उम्मीद करता हूं कि आपको यह लेख में DM कैसे बनें, डीएम के क्या कार्य होते हैं, डीएम की सैलरी कितनी है, डीएम के लिए क्या योग्यता चाहिए District Magistrate से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी पसंद आई होगी।
friends इस आर्टिकल में डीएम से संबंधित किसी भी तरह की जानकारी आपके छूट गई है तो आप हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं हम इस Blog में जरूर सुधार करेंगे. और आप अपने दोस्तों के साथ इसे जरूर शेयर करीयेगा.