जी हां दोस्तों आप भी Youtube Channel बना सकते हैं और घर बैठे लाखों रुपए भी कमा सकते हैं तो आज हम इस Article के अंदर जानेंगे Youtube Channel Kaise banaye और YouTube पर वीडियो कैसे upload करें, YouTube se paisa kaise kamaye और साथ मे यूट्यूब बनाने के क्या फायदे हैं सभी जानकारी इसी लेख के माध्यम से जानेंगे।
आपको बता दूं कि आज के समय में यूट्यूब पर 1 billion से भी ज्यादा यूज़र्स जुड़े हुए हैं। और दिन में कम से कम 4 से 5 घंटे YouTube पर काम करके महीने के लाखों रुपए कमा रहे हैं।

वैसे तो सभी के पास Smartphone है और अपना ज्यादा समय सोशल मीडिया पर videos देखने में बर्बाद कर देते हैं. और जब तक फोन में से 1 से 2 GB डाटा खत्म नहीं हो जाता तब तक मोबाइल का पीछा नहीं छोड़ते हैं. लेकिन आज भी 10% लोग ऐसे हैं जो अपने knowledge ओर telent के जरिए video upload करके यूट्यूब से पैसे कमा रहे हैं।
मुझे पता है दोस्तों की आपको भी यूट्यूब कि कम जानकारी होने की वजह से अभी सोच रहे हैं कि यूट्यूब चैनल कैसे बनाएं और कैसे यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करके यूट्यूब से पैसे कैसे कमाया जाता है तो आज मैं आपको बिल्कुल सही और सटीक जानकारी बताने वाला हूं तो आप इसे विस्तार से और लास्ट तक पूरा पढ़े ताकि आपको सारी जानकारी अच्छे से समझ आ जाए।
Youtube क्या है
यूट्यूब एक प्रकार की फ्री video sharing वेबसाइट है जिसमें हम आसानी से online Videos देख सकते हैं और साथ में वीडियो अपलोड भी कर सकते हैं. 2005 में यूट्यूब को Launch किया गया था और आज के समय में यूट्यूब पर सबसे पॉपुलर साइड में से एक है. यूट्यूब पर हर महीने 7 billion से कभी ज्यादा Videos Visitors द्वारा देखी जाती है।
यूट्यूब एक ऐसी वेबसाइट है जहां पर लोग वीडियो देख सकते हैं और वीडियो को like, comment, share कर सकते हैं और इसे हम अपने smartphone, laptop, Computer के अंदर आसानी से एक्सेस कर सकते हैं
Youtube channel क्यो बनाना चाहिए
दोस्तों इस लेख को आगे बढ़ने से पहले हमें इस बात का पता होना चाहिए कि हम आखिर YouTube Channel क्यों बनाना चाहिए?
अगर हम यूट्यूब चैनल बनाते हैं तो हमें YouTube से क्या benifit होता है हम किस लिए यूट्यूब चैनल को बनाएं और यह हमारे लिए कितना जरूरी हो सकता है इन सभी सवालों के जवाब मिलने वाले है।
- अपनी target audience बना सकते है जो आपको success बनाती है।
- अगर आपका कोई business है तो आप youtube पर videos बनाकर उसे ग्रोथ कर सकते है।
- आप एक ऑनलाइन affiliate marketing या digital marketing करते है तो अपनी website पर visitor ला सकते है youtube videos के description में link लगाकर ।
- वीडियो के माध्यम से आप online courses बेच सकते है।
- अगर आप टीचर है तो ऑनलाइन बच्चो को पढ़ा सकते है।
इस तरीके से आप कई प्रकार से YouTube से पैसा कमा सकते है। ओर youtube advertisement का कुछ commission भी देता
How to find youtube channel name – यूट्यूब चैनल नाम चुनें
यूट्यूब चैनल बनाने से पहले सबसे पहला काम यूट्यूब चैनल niche का चुनाव करना होता है जिसके लिए नीचे कुछ बिंदु के माध्यम से जानें-
- यूट्यूब नाम याद करने में सरल हो तो अच्छा होगा।
- कम से कम शब्दों में चेंनल का नाम होना चाहिए।
- नाम का चयन अपने niche के अनुसार सबसे unique होता है तो अच्छा होगा।
- चैनल का नाम ऐसा चुने की पूरे यूट्यूब पर सबसे अलग पर unique हो।
Youtube Channel kaise banaye 2022
यूट्यूब चैनल बनाये बहुत ही आसान है नीचे आपको स्टेप by स्टेप विस्तार पूर्वक बताया गया है
Step-1
सबसे पहले आप Youtube.com पर जाये
Step-2
जैसे ही आप youtube के होमपेज पर आते है तो आपको एक साइड के कोने में sign in का option दिखाई देता हैं उस पर क्लिक करें।
Step-3
फिर आप अपने gmail id से log in करें।
Step- 4
जैसे ही आप log in करते है तो आपके google+ ID या Email ID के अनुसार आपके youtube channel name fill हो जाता है। आप Youtube channel name change कर सकते है।
Step – 5
आपका YouTube channel बनके तैयार हो गया है अब आप एक अच्छा से Youtube profile picture और Youtube Cover photo लगा लेवें.
मोबाइल से यूट्यूब चैनल कैसे बनायें
दोस्तों मोबाइल से यूट्यूब चैनल बनाना बहुत ही आसान है आपको अपने मोबाइल फोन Chrome Browser के अंदर Desktop Mode को ओपन कर लेना है और www.youtube.com को search करना है इसके बाद आप उत्तर बताए हुए स्टेप्स को खुला करते हुए अपने स्मार्टफोन से YouTube channel create कर सकते हैं।
Professional Youtube Channel कैसे बनायें 2022
दोस्तो जैसे ही हम Youtube channel Create करते है तो वह साधारण सा दिखता हैं अगर हम youtube channel grow करना है तो चैनल को professional look देना पड़ेगा
इसके लिए इन स्टेप को फॉलो करें।
इसे भी पढ़े
Step-1 अच्छा सा youtube channel logo बनाएं
यूट्यूब चैनल को आकर्षक बनाने वह ज्यादा विजिटर लाने के लिए एक Professional Logo बनाकर अपने channel profile में upload कर देना है।
इस बात का ध्यान रखें कि youtube channel name से सम्बंधित Logo होना चाहिए। अगर आप को लोगो बनाना नही आता है तो आप online free logo बनाने वाली website की मदद ले सकते है या Youtube पर logo बनाने के videos देख सकते है।
Step- 2 Youtube Cover Photo जरूर बनायें
दोस्तों बाकी सोशल मीडिया Platform कि तरह यूट्यूब चैनल का भी Cover Art Photo होता है जिसे आप अच्छे से डिजाइन करके अपने Youtube channel look दे सकते हैं ताकि आपका यूट्यूब चैनल देखने में आकर्षक लगे और ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक आए और Youtube Channel Subscribe कर लेवे।
Youtube cover photo बनाते समय साइज का जरूर ध्यान देवें इसे आप 2560 × 1440 pixels size का cover art बनाकर अपने यूट्यूब चैनल पर लगा सकते हैं।
Youtube पर वीडियो कैसे upload करें?
दोस्तों आज के समय में यूट्यूब पैसा कमाने का एक बेहतरीन जरिया है. इसके लिए आपके पास एक युटुब चैनल होना तो जरूरी है. जिसके ऊपर vlogs, Comedy videos, Music अपलोड कर सकते हैं.
लेकिन बहुत सारे users को यूट्यूब में Video Upload करने का तरीका पता नहीं है. तो हम नीचे कुछ स्टेप दे रहे हैं जिसे आप फॉलो करके Youtube Video Upload करने का तरीका समझ सकते हैं।
- आपको होम पेज के लाइन और एक Create का ऑप्शन दिया होगा उसके ऊपर क्लिक करें।

- जैसे ही आएंगे तो आपको नए पेज पर ले जाया जाएगा जहां आप से नया वीडियो अपलोड करने का पूछा जाएगा तो आप वीडियो अपलोड पर क्लिक कर देना है

- वीडियो अपलोड होने के बाद आप वीडियो का Title, Description, Tags और thumbnail लगा सकते हैं जिससे कि आपका वीडियो जल्दी से यूट्यूब पर वायरल और ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच जाये।
- अब आप वीडियो को public कर दे।

Youtube से पैसा कैसे कमायें?
दोस्तों यूट्यूब चैनल पर अगर आपके पिछले 1 साल के अंदर 1000 Subscribers हो जाते हैं और 4000 घंटे का watch time पूरा होने के बाद आप google adsense के जरिए अपने YouTube Channel को मोनेटाइजेशन के लिए भेज सकते हैं।
जिससे ऐडसेंस आपके चैनल को Verify करने के बाद आपको वीडियो पर ads लगाने का ऑप्शन दे देती है. जिसे आप अपने यूट्यूब वीडियो के ऊपर ad चला कर पैसा कमा सकते हैं।
Youtube Channel के लिए आवश्यक नियम और शर्तें
- यूट्यूब पर किसी दूसरे व्यक्ति का कंटेंट आप अपने एक चैनल पर इस्तेमाल ना करें इससे यूट्यूब द्वारा आपका चैनल बंद कर दिया जा सकता है।
- आप किसी भी तरह के लेकिन वह फोटोग्राफी का इस्तेमा ना करें।
- यूट्यूब चैनल पर आप कभी किसी धार्मिक संप्रदाय के प्रति बुरा बर्ताव या उत्पीड़न अथवा नफरत फैलाने वाली वीडियो अपलोड ना करें।
- अपने youtube channel पर हैंकिंग से संबंधित यानी किसी जान के जान-माल की नुकसान में हो से संबंधित जानकारी अपलोड ना करें।
यूट्यूब चैनल बनाने के क्या फायदे हैं
- आप अपने यूट्यूब चैनल को Google Adsense से Monetization भी कर सकते हैं इसके द्वारा आपके Videos पर विज्ञापन दिखाई देंगे उससे आपको कुछ कमीशन दिया जाएगा . जिसे आप महीने के लाखो रुपये घर बैठे कमा सकते हैं।
- अगर आपके अंदर कोई टैलेंट है तो आप यूट्यूब के माध्यम से पूरी दुनिया को दिखा सकते हैं
- Youtube के द्वारा आप अपने Business को Grow कर सकते हैं अर्थात आगे बढ़ा सकते हैं
FAQ:
यूट्यूब चैनल कैसे बनाये मोबाइल से?
आप यूट्यूब चैनल अपने smartphone से बनाये या leptop से दोनों में प्रोसेस एक जैसा ही है आप मोबाइल के chrome ब्राउज़र को desktop mode में करके youtube channel बना सकते हैं।
यूट्यूब कैसे डाउनलोड करें?
Youtube apps download आप PlayStore पर आसानी से डाऊनलोड कर सकते हों।
यूट्यूब से पैसा कैसे कमाये?
यूट्यूब पर पैसा कमाने के कई तरीके है जैसे adsense, affiliate marketing, sponsorship इत्यादि से पैसा कमा सकते है.
क्या यूट्यूब चैनल बनाना फ्री है?
जी बिल्कुल यूट्यूब चैनल बनाना बिल्कुल फ्री है इसके लिए आपको किसी भी तरह का कोई भी चार्ज नहीं देना पड़ेगा।
आज आपने क्या जाना :
तो दोस्तों मुझे उम्मीद है कि आपको Youtube Channel Kaise banaye और कैसे यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करें, और यूट्यूब चैनल बनाने के लिए किन किन बातों का ध्यान में रखना चाहिए संपूर्ण जानकारी आपको इस Article के अंदर मिल गई होगी उम्मीद करता हूं कि अब आपको किसी दूसरी जगह यूट्यूब चैनल कैसे बनाएं के बारे में नहीं सर्च करना पड़ेगा और ना ही किसी से पूछना पड़ेगा अगर आपको किसी भी तरह की youtube Channel से संबंधित समस्याएं हैं तो आप हमें नीचे कमेंट करके बता सकते हैं और इस लेख को अपने दोस्तों के साथ ज्यादा से ज्यादा share करें. ताकि हम चाहते हैं हर कोई यूट्यूब से पैसे कमाए.
अगर आपको Create Youtube Channel करने के अंदर Problem आ रही है तो आप इस वीडियो को देखते हैं अपने मोबाइल फोन से Create Youtube Channel कर सकते हैं
3 thoughts on “Youtube Channel बनाना सीखे | हिंदी में पूरी जानकारी”