business for students in hindi : हेलो दोस्तों, हम सब एक बात तो जानते ही हैं कि इस महंगाई के दौर में हमारा महीने भर का खर्चा निकालने के लिए हमारी पॉकेट मनी जरूरतों को पूरा नहीं कर पाती है. लेकिन कुछ के घर वाले अपने बच्चों को सपोर्ट करते हैं और उन्हें अच्छा खासा पढ़ाई के लिए पॉकेट मनी देते हैं परंतु कुछ लोग अपने बच्चों को बहुत कम पॉकेट मनी देते हैं जिससे सिर्फ पढ़ाई की फीस व किताबों पर ही खर्च कर देते हैं.
आजकल इस दुनिया में स्टूडेंट्स को अपने दैनिक जरूरतों को पूरी करने के लिए पार्ट टाइम जॉब करना ही पड़ता है आज में यह पोस्ट उन स्टूडेंट्स के लिए लेकर आया हूं जिनके मन में बहुत सारे सवाल आते है की मैं (pdhai ke sath paise kaise kamaye) अपने माता-पिता को ज्यादा परेशान नहीं हो, मैं खुद आत्मनिर्भर बनू, पढ़ाई के साथ अपनी पॉकेट मनी निकाल सकूं.

हर स्टूडेंट यही चाहता है की अपने माता पिता के सामने बार-बार पैसे मांगने के लिए हाथ में चलाना पड़े उनसे सिर्फ पढ़ाई के पैसे मिल जाते हैं उतना ही बहुत है अपना खुद का खर्च के लिए उन पर ज्यादा भार डालना अच्छा नहीं लगता.
तो आज मैं खासकर उन स्टूडेंट के लिए यह आर्टिकल लिख रहा हूं जो सच में यह जानना चाहते हैं Business for students in india, Business ideas for students, best business for students क्या है. तो आपका समय बर्बाद न करते हुऐ जानते है side business for students क्या क्या है।
1. ऑनलाइन फॉर्म भरना व झेरोक्स निकालना
जैसे कि हम सब जानते हैं हमें ऑनलाइन कंपटीशन एग्जाम के लिए या पढ़ाई से संबंधित किसी भी फॉर्म को ऑनलाइन भरने के लिए ईमित्र या सेंटर पर जाना ही होता है.
लेकिन आप कहीं हॉस्टल में रहते हैं या रूम रेंट पर लेकर या अपने घर पर रहकर पढ़ाई करते हैं तो भी कोई बात नहीं है
आप हॉस्टल में या कॉलेज व यूनिवर्सिटी के सामने अपना center खोल सकते है. जहाँ पर आप online form भर सकते है साथ मे photocopy व printout निकाल सकते है इसके साथ आप student से सम्बंधित स्टेशनरी का समान रख सकते है
Investment:-
अगर आप के पास ज्यादा बजट नहीं है तो आप सेकंड हैंड सामान खरीद कर अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं जिसके लिए कम से कम 20k से 25k तो इन्वेस्ट करना ही होगा
जैसे –
- laptop – 10000 (अच्छी कंडीशन में पुराना मिल जाता है)
- hp printer & photocopy – 5000 (सेकंड हैंड प्रिंटर HP Leader 1050)
- Print Paper – 200 से 300 रुपये (500 पेपर A4 साइज)
- Data Connection – मोबाइल इंटरनेट डाटा कनेक्ट कर सकते है
Benifit:-
अगर आप एक स्टूडेंट हैं तो आपको पता ही होगा इस बिजनेस के अंदर आपको 70 से 80 परसेंट बेनिफिट होता है तो चलिए मैं आपको सीधे और सरल भाषा से समझाता हूं।
तो चलिए हम एक महीने की गणना करते है।
एक Competitive Exam Form के फीस के अलावा 50/- पर फॉर्म चार्ज करते है व 5रुपये एक फोटोकॉपी का लेते है तो
- कुल फॉर्म भरे : 50×50 = 2500 रुपये
- print व photocopy : 500×5 = 2500 रुपये
- स्टेशनरी के अलग..👍
अगर आप इस बिजनेस को शुरू करते हैं तो थोड़ा सा अग्निवेश करने के बाद आप हर महीने 5000 से 15000 के बीच मैं इनकम कर सकते हैं
2. नोट्स व एंट्रेंस एग्जाम कॉम्पिटीटिव बुक्स सेल करना
अगर आप कहीं हॉस्टल में रहते हैं यहां कहीं दूर रहकर पढ़ाई (study)कर रहे हैं तो आप अपना खर्चा खुद आसानी से निकाल सकते हैं जहां पर विद्यार्थियों छात्रों छात्र-छात्राओं को एन्ट्रेस एग्जाम पास करने के लिए बुक्स नहीं मिल पाती है ऐसे में आप उन्हें बड़ी आसानी से महत्वपूर्ण बुक को सेल कर सकते हैं।
इसके साथ आप Collage में छात्र-छात्राओं को नोट्स बनाकर sell कर सकते हैं आप स्वयं मार्जिन निर्धारित कर सकते हैं लेकिन आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि आप ज्यादा कॉस्टली नहीं बेचना है यानी बाजार से कम दाम में आपको नोट्स वह बुक छात्र छात्राओं को उपलब्ध करवा सकते हैं।
अगर आप यह बिजनेस अपने कॉलेज में रहते हुए करते हैं तो आप अपना पढ़ाई का खर्चा वह हॉस्टल का खर्चा स्वयं अपने दम पर उठा सकते हैं यानी हर महीने 5000 से ₹10000 कमा सकते हैं।
3. निम्न क्लास के छात्रों को कोचिंग सर्विसेज देना
कोचिंग सर्विस देना या ट्यूशन पढ़ना पार्ट टाइम जॉब के अंतर्गत ही आता है आप पढ़ाई के साथ साथ अपने नीचे की क्लास के छात्र छात्राओं को आसानी से tution दे सकते हैं या फिर home tution देने का काम शुरू कर सकते हैं।
अगर आप कोचिंग कलास शुरू कर रहे हैं तो आप यह काम शुरू करके 5000 से ₹10000 रुपए कमा सकते हैं इससे आपके पास पैसा तो आएगा इसके साथ आपको पढ़ाने का एक्सपीरियंस व खुद की स्किल भी मजबूत होगी।
4. फोटोग्राफी व एडिटिंग करना
अगर आपके पास एक अच्छा सा DSLR Cemra है और इसके साथ फोटो एडिटिंग भी आप अच्छे से कर लेते हैं तो आप पढ़ाई के लिये अपने माता पिता से पैसा नही लेना पड़ेगा. जी हाँ आजकल के युवाओं में photoshoot का ज्यादा क्रेज़ है। क्योंकि उन्हें अच्छी अच्छी pose में फोटोशूट करके social media पर शेयर करनी होती है ऐसे में आप इसका फायदा उठा सकते है l

आपको बस अपने दोस्तों में और whatapps groups में थोड़ा सा प्रचार करना है कि आप फोटोशूट करते है आपके पास एक अच्छा सा cemra हैं जिससे आप 100 रुपये में 30 से 40 photos click करके उनके मोबाइल में transfer कर देना है
अगर 5 लोगो के photoshoot करने जाते है तो 3 से 4 घण्टे में 500 रुपये कमा सकते है सिर्फ एक दिन में।
Photo Editing करके पैसा कमाये– आपको अपर फोन से अच्छी photoediting आती है तो आप 1 या 2 फ़ोटो के 40 से 50 रुपये ले सकते है यह काम आप online यानी social media के जरीर आसानी से कर सकते है ।
5. यूट्यूब क्रिएटर का काम करना
आजकल हर स्टूडेंट के पास एक स्मार्टफोन होता है लेकिन इस इस का सही उपयोग कोई नहीं करता लेकिन मैं बता दूं कि बहुत सारे ऐसे स्टूडेंट है जो अपने स्मार्टफोन से अपना खुद का और अपने घर वालों का भी खर्चा निकाल लेते हैं आपको यकीन नहीं होता होगा तो चलिए आज हम बात कर रहे हैं Student यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए.
यूट्यूब पर काम करने से पहले आपको सबसे पहले एक नीच डिसाइड करना होगा जिस पर आप वीडियो बनाकर यूट्यूब से पैसे कमा सकते हैं अगर आप स्टूडेंट है तो एजुकेशन के नीच पर आप काम कर सकते हैं जैसे ऑनलाइन कोचिंग पढ़ना, daily Gk Knowledge, Current Affairs Quiz इत्यादि पर वीडियो बनाकर आप Youtube से 10k से 1 लाख से भी ज्यादा पैसा कमा सकते है
अगर आपने यूट्यूब पर काम करने का सोच लिया है तो यूट्यूब चैनल कैसे बनाएं ओर कैसे पैसा कमाये जरूर देखें
6. ब्लॉगिंग करना – Blogging business for students
अगर आप स्टूडेंट हैं और आपको लिखने का शौक है तो आप अपने विचारों को या फिर पढ़ाई से संबंधित जैसे job alert,online form, result, career से संबंधित लेख (Article) लिखकर पैसा कमा सकते हैं
हम लोग अपने Smartphone से गूगल पर Job details वह अन्य कई प्रकार की जानकारी सर्च करते हैं और जो हमारे सामने डाटा आता है उसी को ही हम ब्लॉगिंग कह सकते हैं अगर आप एक स्टूडेंट है और Blogging करना चाहते हैं तो ब्लॉगिंग क्या है ब्लॉगिंग कैसे करें ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए जरूर पढ़ें
7. वेबसाइट डिजाइनर वेब डेवलपर
आज के समय मे बढ़ती हुई technology के साथ मे बहुत सी कंपनीयों को ग्राहकों के साथ जुड़ने के लिए अपना Online Business करना होता है इसलिए लिए उन्हें बिज़नेस को मजबूत व सिक्योर बनाने के लिए website व Application का उपयोग करना होता है।
लेकिन समय की कमी के कारण online business को विकसित करने के लिए समय व ससाधन नही होते है।
इसीलिए छात्रों के लिए वेबसाइट डिजाइनर और डेवलपर बनना व कम लागत के साथ एक बेहतरीन बिजनेस आइडिया है।
इसके लिए आप संपूर्ण वेबसाइट में सुधार करने के लिए कार्य कर सकते हैं जैसे आप छात्रों व प्रोफेसर के साथ मिलकर अपने काम का विज्ञापन करें। Blogging Design, SEO Expert व Error Fix कार्य आसानी से कर सकते है
अगर आपकी इस व्यवसाय में skill मजबूत हो गई तो आपका बिज़नेस कभी भी ठप नही होने वाला है इस व्यवसाय में scope व पैसा बहुत है। इसके साथ आप खुद Online Earning करना चालू कर सकते है
इसके साथ आप school website, college website, Blogs website व news website बना कर अच्छे पैसे कमा सकते हैं
8. सोशल मीडिया मैनेजमेंट – business for students
सोशल मीडिया मैनेजमेंट छात्रों के लिए सबसे अच्छा Business ideas में से एक है क्योंकि बढ़ती हुई Technology के साथ हर कोई Social Media के सहारे अपने Business Grow कर रहा है।
क्योंकि लोगों के पास सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपने व्यवसाय को Management करने का समय नहीं होता है इसलिए उन्हें किसी व्यक्ति को हायर करने के लिए तलाश में होते है। ताकी को है उन्हें उनके बिजनेस को सही तरीके से सोशल मीडिया पर क्लाइंट के साथ मैनेजमेंट कर सकें. उनकी बिक्री बढ़ाने के लिए नई रणनीतियों को लागू करने की आवश्यकता होती है।
इसीलिए स्टूडेंट को Social Media Management का सबसे अच्छा व्यवसाय होता है जो अपने घर पर वह पढ़ाई के साथ भी कर सकते है
9. पार्ट टाइम जॉब करना–business for students
दोस्तों अगर आप कहीं बाहर रहकर पढ़ाई कर रहे हैं और अपना खुद का खर्चा स्वयं उठाना चाहते हैं तो आप वहां रहकर part time job कर सकते हैं।
पार्ट टाइम जॉब आप अपने कॉलेज के वह पढ़ाई के समय के अलावा खाली टाइम में जॉब करना है पार्ट टाइम जॉब होता है पार्ट टाइम जॉब हम कैसे कर सकते हैं इसके लिए आपको जहां आप रहते हैं वहां के नजदीकी shops व Shopping molls जैसी जगहों पर part time work करने वालो की आवश्यकता होती है तो आप वहाँ जाकर पता कर सकते है।
आप part time job करके 4000 से 7000 रुपये कमा सकते है।
10. सोशल मीडिया से पैसा कमाये
जैसे कि हर स्टूडेंट के पास Online Class करने के लिए एक Smartphone तो होता ही है जिसका उपयोग हर विद्यार्थी पढ़ाई करने के साथ मनोरंजन करने के काम में भी लेते हैं।
हर विद्यार्थी पढ़ाई के के अलावा खाली टाइम में मूवी देखने में या सोशल मीडिया पर शॉर्ट वीडियोस देखने में अपना समय बर्बाद करते हैं लेकिन इसी टाइम आप सोशल मीडिया का सदुपयोग करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।
जिनमें से दो पॉपुलर social media है Facebook और Instagram जिन से आप पैसे कमा सकते है facebook व इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए आप को एक किसी भी टॉपिक Choice करना है जिस पर आप pages बनाकर कई प्रकार के तरीकों से पैसे कमा सकते है जैसे paid Promotion, sponsorship, advertisement, product sell, Course sell, Ebook Sell इत्यादि। क्या आपको भी जानना है की instagram क्या है कैसे पैसे कमाये.
FAQ: business for students
मोबाइल से स्टूडेंट्स कोनसा बिज़नेस शुरू कर सकते है?
अपने मोबाइल फोन से कोई भी छात्र छात्रायें Content writing, Youtube creator, logo design, photo editing व social media management का बिज़नेस आसानी से कर सकते है।
पढ़ाई के साथ कोनसा बिज़नेस शुरू कर सकते हैं?
अगर आपके पास bike है तो आप डिलीवरी बॉय का काम शुरू कर सकते है।
स्टूडेंट्स पार्ट टाइम बिज़नेस करके कितना कमा सकता है?
स्टूडेंट पार्ट टाइम बिज़नेस करके कम से कम 4000 से 10000 तक आसानी से कमा सकता है
आज आपने क्या जाना :
दोस्तों उम्मीद करता हूं कि आज आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बहुत अच्छी जानकारी सीखने को मिली होगी अगर आप अपना खुद की पॉकेट मनी वह अपना बिजनेस शुरू कर रहे हैं तो आपको बहुत सारे business ideas for students, business for students ओर Online business for students की जानकारी विस्तारपूर्वक मिल चुकी होगी।
🙏दोस्तो आपसे अपील है कि आप इस आर्टिकल को अपने स्टूडेंट दोस्तो के साथ व study groups में जरूर शेयर करें। business for students ये जानकारी आपको कैसी लगी और आपके पास कोई और Business ideas है तो हमे नीचे कमेंट करके जरूर बताये। हम इस लेख में जरूर add करेगें।