Blogging से पैसे कैसे कमाये : दोस्तों आप इस पेज पर आये हो तो आपकी भी सबसे बड़ी Problem है पैसा. आप भी यही चाहते है घर पैसा कैसे कमाए, online पैसा कैसे कमाए, गूगल से पैसा कैसे कमाए या ब्लॉग्गिंग से पैसा कैसे कमाए तो आज हम सिर्फ एक ही टॉपिक
यानि Blogging से पैसे कैसे कमाए, Blogging kya hai को विस्तारपूर्वक step by step समझेगे.
क्या आप सच में जानना चाहते हैं की ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए, आज आपको इस Article के अंदर बहुत ही सरल तरीके से जानकारी मिलने वाली है क्योकि मेने अपना खुद का 4 साल का Blogging exprience है और साथ में अन्य blogger के Interviews के बारे जानकारी रिसर्च करके इस लेख का प्रसारित कर रहा हूँ. तो आप इसे बड़े ही ध्यान से पढ़ें.
blogging se paise kaise kamaye in hindi
आपने सुना होगा Blogs से पैसे कमाये बहुत ही सरल है लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है लेकिन हां ब्लॉगिंग से हर कोई पैसा कमा सकता है इसके लिए आपके पास किसी भी योग्यता (Degree) की जरूरत नहीं होती है।

आज के समय में Internet से ऑनलाइन पैसे कमाने की बात करें तो सबसे अच्छा तरीका यही है कि ब्लॉगिंग यानी वेबसाइट बनाकर पैसे कैसे कमाए या ब्लॉगिंग से पैसे कैसे मिलते हैं बहुत से ऐसे लोग है जो घर बैठे बैठे महीनों के लाखों रुपए कमा रहे हैं अगर आप भी blogs से पैसे कमाना चाहते हैं तो आप अपनी खुद की वेबसाइट बनाकर अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।
Blogging kya hai – blogging meaning in hindi
ब्लॉगिंग क्या है अगर आपको यह समझ में आ गया है तो आपको ब्लॉगिंग के बारे में समझने के लिए ज्यादा कठिन नहीं होगी आपको सीधी और सरल शब्दों में Blogging क्या है (blogging meaning in hindi) को समझाने की बात करें तो हम कह सकते हैं कि ब्लॉगिंग को सही तरीके से मैनेज करना ही Blogging है यानी आप अपना खुद की Website बनाकर और उस पर सही तरीके से Article लिखेंगे तो ऐसे ही कार्य को हम Blogging कहते हैं।
Blogger क्या होता है ?
blogger क्या है या ब्लॉगर क्या है यानी Blogger उस व्यक्ति को कहते हैं जो Blogging करता है यानी जिस व्यक्ति के खुद के Website होती है जो वेबसाइट बनाता है उस पर काम करता है उसे ही हम Blogger कहते हैं जैसे मेरे पास कई Blogs है तो मैं भी एक ब्लोगर हूं।
ब्लॉग कैसे बनाएं – how to start blogging in hindi
Blog कई प्रकार के होते हैं और आप इनमें से किसी एक Niche पर या Maltiple Niches पर Blog बना सकते हैं जैसे कि Food Blog, Tech Blog, Personal Blog, Motivational Blog, Education Blog, Health Bolg इत्यादि।
ब्लॉग्स बनाने के लिए कुछ शर्तें होती है जिनमें से जरूरी है कि आपको किसी को Copy नहीं करना है यानी आपको जो आता है उसे अपने ब्लॉग में लिख देना है. ताकि आपके ब्लॉग के Contents हमेशा ने और सबसे Unique लगे।
तो दोस्तों यह थी Blogging से जुड़ी कुछ जानकारी जो आपके लिए बहुत ही जरूरी थी तो चलिए जानते हैं ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए।
Bloging से पैसे कैसे कमाए | Blogging Se paise kaise kamaye
तो दोस्तों ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के लिए बहुत से तरीके होते हैं. आप अपने blog बनाकर उसको Monetize कर सकते हैं बस आपको सही तरीकों का इस्तेमाल करना बहुत जरूरी है. मेरा मतलब आपकेExperience से है. कि आप blogging करने के लिए अपने Article में सबसे Unique और अलग Style से है. ताकि आपका ब्लॉग सबसे अलग दिखें और दिखना भी चाहिए. जिससे कि आपके blog से ज्यादा से ज्यादा Traffic आ सके.
- Google Adsense
- Affiliate marketing
- Advertisement
- Online Courses
1. Google Adsense से पैसे कमाए
गूगल ऐडसेंस से आप अपने blog को Monetization कर सकते हैं जिससे कि आपके blogs पर ad दिखाई देने लगते हैं जिससे कि आपको कुछ कमीशन दिया जाता है.
वैसे तो आपको बहुत सारे Ad Networks मिल जाएंगे अपने ब्लॉग को मोनीटाइज करने के लिए लेकिन कुछ ऐसे नेटवर्क कंपनियां हैं जो कि आपको सही समय पर बहुत paisa भेज देता है.
जैसे media.net और google adsense काफी ज्यादा popular है.
इनके लिए आपके पास एक ब्लॉग होना बहुत जरूरी है आप इन कंपनियों से अपने blog को Monetize करवाने के लिए Approval के लिए भेजना होता है अगर आपको एक बार approval मिल जाने पर आपको आसानी से ट्रैफिक के हिसाब से पैसा मिलना शुरू हो जाएगा.
जब अपने ब्लॉग पर विज्ञापन दिखाई देना शुरू हो जाए तब कोई भी यूजर उस विज्ञापन पर क्लिक करता है तो उसके कुछ कमीशन के पैसे google अपने पास रख लेता है और कुछ कमीशन blogger को दे देता है. अपने भारत देश में हर नए ब्लॉगर Google adsense से ही महीने के लाखों रुपए कमाते हैं.
2. Affiliate marketing से पैसे कमाए
ज्यादातर ब्लॉगर एफिलिएट मार्केटिंग (affiliate Marketing) करके ब्लॉगर से लाखों रुपए महीने के बहुत ही आसानी से कमा रहे हैं.
Affiliate Marketing का मतलब होता है कि कोई मार्केटिंग कंपनी के प्रोडक्ट को आप एक लिंक के जरिए अपने ब्लॉग पर Promote करते हैं और अगर कोई यूज़र आपके उस एफिलिएट लिंक पर क्लिक करके उस प्रोडक्ट को खरीदना है तो इसका कुछ कमीशन आप को दिया जाता है.
जैसे कि आप अपने ब्लॉग हेल्थ से Related है और आप अपने blog पर किसी प्रोडक्ट को अच्छे से Review करके Article लिखना होता है. और आर्टिकल में एफिलिएट लिंक दे सकते हैं.
अभी आप सोचते होंगे कि हम Affiliate Platform को कहां से Join कर सकते हैं लेकिन मैं आपको बता दूं कि आपको अपने Niche से Related एफिलिएट प्लेटफार्म को ज्वाइन करना होता है जब आप Request Approval हो जाती है तभी आपको blog पर Affiliate Link लगा सकते हैं.
नीचे कुछ पॉपुलर Affiliate Platform के नाम दिए गए हैं जिनसे आप Join कर सकते हैं
→ Flipkart Affiliate और Amazon Affiliate program
आप फ्लिपकार्ट और अमेजॉन पर भी Affiliate Account बनाकर और वहां से Unique Affiliate link प्राप्त करके अपने Blog पर share करना होता है और उन Products को कोई खरीदता है तब आपको उससे कुछ Commission प्राप्त होता है.
→ Hosting Affiliate program
आप एक ब्लॉगर हैं और blogging से संबंधित काम कर रहे हैं तो आप hosting affiliate Program को join कर सकते हैं क्योंकि ऐसे में आपके बहुत सारे Viewer आपसे जानना चाहते हैं कि आप कौन सी Hostiong का इस्तेमाल कर रहे हैं और कौन सी hosting सबसे Best और Fast होती है तो आप उनके Recommend से अपने blogs में hosting affiliate link दे सकते हैं जिससे की आपके Viewer उस hosting को आपके link के जरिये खरीदता है तो उसका कुछ कमीशन आपको प्राप्त होता है.
जैसे- Hostinger, Bluehost Hosting.
3. Advertisement के द्वारा पैसे कमाये
सबसे best advertisement program Blogs के लिए गूगल ऐडसेंस सबसे बेहतरीन है और इस पर आपको Par Click के हिसाब से कीमत दी जाती है.
लेकिन आपको कहीं से सीधे advertisement मिल जाए तो आप adsense unite की जगह Direct ads लगाकर अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं.
आपने देखा होगा कि न्यूज़ वेबसाइट के अंदर बहुत सारे विज्ञापन दिए होते हैं वह विज्ञापन किसी आसपास के स्कूल कोचिंग सेंटर या किसी दुकान के होते हैं बहुत सारे ऐसे सोशल मीडिया पर लोग हैं जो अपने स्कूल कोचिंग सेंटर दुकान फैक्ट्री इत्यादि की तो आप उनसे कुछ पैसे लेकर आप अपने आर्टिकल के अंदर विज्ञापन लगा सकते हैं.
4. Online Courses बेचकर पैसा कमाए
आपको skill अच्छी है आपको किसी चीज का Knowledge ज्यादा है तो आप एक Course बनाकर Online बेच सकते है.
अगर आपको ऑनलाइन Courses के बारे में जानकारी नही है तो कोई बात नही में आपको Detail से समझा देता हूं. आपने Social media पर जैसे facbook या Youtube पर Ads देखे होंगे.
जैसे- Exam Compition, Notes PDF का कोर्स, Video editing कोर्स, photo editing कोर्स इत्यादि का आप Online Course बनाकर Sell कर सकते है।
इसे भी पढ़े:
Blogging के फायदे और नुकसान – Blog के फायदे क्या है (Blogging Benifit in Hindi)
मुझे पता है आप इस लेख को अगर यहां तक पूरा पढ़ कर आए हैं तो आपने भी Blogging पर काम करने का निर्णय ले लिया होगा. (how to start blogging in hindi) लेकिन आप भी Website या blog बनाकर पैसे कमाने की सोच रहे हैं तो Website या Blog बनाने से पहले ब्लॉगिंग के फायदे (Blogging benifit )और ब्लॉगिंग के नुकसान के बारे में आपको जरूर जान लेना चाहिए.
आपको बता दूं कि आपके अंदर लिखने की क्षमता है तो Blogging आपके लिए सबसे best हैं और आपके अंदर कुछ नया लिखने की क्षमता है और अपने विचारों को शब्दों का रूप देने की ताकत है तो आप ब्लॉगिंग के अपना करियर बना सकते हैं (Career of Blogging in hindi)
घर बैठे पैसे कमाए- Blogging के फायदे
अगर आप घर बैठे बैठे भी काम कर सकते हैं तो आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है घर बैठे काम करके आप पैसे कमा सकते हैं (online earning) और साथ में घर पर काम करते हैं तो आपको अलग ही सुकून मिलता है आजकल बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो घर बैठे पैसा कमा रहे हैं.
आजकल पढ़े-लिखे लोग इस चिलचिलाती धूप के अंदर बाहर काम करने जाते हैं मजबूरन उन्हें घर से बाहर जाना पड़ता है क्योंकि अपनी आर्थिक और दैनिक जीवन क्रिया के लिए उनको काम करना पड़ता है लेकिन आप Blogging पर अपना Career बनाना चाहते हैं तो आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है आप घर बैठे बैठे (Online Work At Home) अपने आराम से पैसे कमा सकते हैं.
खुद के मालिक बने -Blogging के फायदे
ब्लॉगिंग करने का सबसे बड़ा Benifit यह है ब्लॉगिंग के अंदर आप पर किसी बात का दबाव नहीं होता है आप अपने खुद के Boss होते हैं आपका मन करे तब काम करे, तब मन न हो तो ना करें.
और हमें बाहर कहीं घूमना था जाना पड़े तो हम जब चाहे छुट्टी ले सकते हैं और हमेशा अपनी फैमिली के लिए भी टाइम निकाल सकते हैं इसके लिए किसी की Parmission लेने की जरूरत नहीं होती है जितने दिन चाहे उतने दिन हम छुट्टी ले सकते हैं.
मुझे लगता है कि जितनी आजादी हमको blogging के कैरियर में मिलती हैं उतनी किसी job में नहीं मिल सकती है इस आधार पर हम कह सकते हैं कि ब्लॉगिंग किसी जॉब से कई गुना बेहतर होती है.
कामना न करके भी सैलरी ले – Blogging के फायदे
जब हम बाहर job करते हैं तो हमें तब तक पैसा मिलता है तब हम काम करते हैं अगर कभी भी छुट्टी लेनी पड़े तो हमारा पैसा कट जाता है इससे हमारी सैलरी भी कम हो जाती है और मजबूरन हमें काम पर जाना पड़ता है
लेकिन blogging के कैरियर में ऐसा कुछ नहीं है ब्लॉग में आप किसी दो-तीन महीने तक काम नहीं कर पाए तो भी आपका पैसा आपको मिलता रहेगा अगर आप 1-2 महीने काम छोड़ भी देते हैं तो भी आपको पैसा मिलता रहेगा ब्लॉगिंग का सबसे बड़ा फायदा यही है.
सेलिब्रिटी वाला एहसास – Bloging के फायदे
ब्लॉगर किसी Celebraty से कम नहीं होते हैं लोग ब्लॉगर से मिलने के लिए बहुत से बहाने ढूंढ रहे होते हैं क्योंकि जब ब्लॉगिंग पर आप अच्छी खासी Earning करने लग जाते हैं और लोग आप को पहचानने लग जाते हैं तो आप बहुत जल्द ही लोगों और समाज के बीच अपनी इज्जत रुतबा दोनों बढ़ जाता है और बहुत जल्द ही आपको Popular हो जाते हैं और यह सब Blogging से संभव है.
Blog के क्या-क्या नुकसान होता है – Blogging Disadvantage in hindi
मुझे लगता है कि जो व्यक्ति या ब्लॉक घर है या ब्लॉक बनाने की सोच रहा है वह सिर्फ ब्लॉगिंग के फायदे के बारे में ही यह जानकारी लेता है लेकिन ब्लॉगिंग के क्या नुकसान है इसके बारे में कोई नहीं जानकारी लेता है इससे की वह ब्लॉगिंग पर अपना कैरियर नहीं बना पाता है और उसे सफलता ही हासिल होती है.
ब्लॉगिंग कैरियर में सफलता की कोई गारंटी नहीं
दोस्तों वैसे तो इस दुनिया के अंदर किसी भी चीज की कोई गारंटी नहीं होती है लेकिन जब हम काम को शुरू करते हैं तो ब्लॉगिंग के बारे में पूरी जानकारी नहीं ले पाते हैं और Blogging से पैसे कैसे कमाये ब्लॉगिंग स्टार्ट कर देते हैं और और अपना समय और पैसा दोनों ब्लॉगिंग पर लगाकर फुल टाइम ब्लॉगिंग करते हैं लेकिन फिर भी उन्हें असफलता ही हासिल होती है.
मेरे व्यक्तिगत रूप से 80% लोग Blogging Feild में नाकामी ही हाथ लगती है और यही कारण है कि वह ज्यादातर ब्लॉगर अपने समय और पैसा दोनों बर्बाद कर देते हैं. और मैंने ऐसे भी लोग देखे हैं जो दो-तीन साल काम कर रहे होते हैं और Blog पर अधिक पैसा खर्च करके भी असफल हो जाते हैं इसका मुख्य कारण यही है कि वह high quality content नहीं लिख पाते हैं और सही से पेज का SEO नहीं कर पाते हैं.
शारीरिक समस्याएं होने की संभावना
आपको बता दें कि ज्यादातर blogger अपना समय Computer स्क्रीन पर ही बिताते हैं इससे आंखों में Problem आने की संभावना रहती है कमर दर्द, गर्दन दर्द इत्यादि होने लगता है जिसे की नस (vein) ब्लॉक होने की संभावना रहती है.
ऐसे में व्यक्ति को बीच-बीच में आराम ले लेना चाहिए और कुछ समय computer से बाहर जाकर समय बिताना चाहिए.
दिमाग कमजोर होने की संभावना
एक ब्लॉगर को हमेशा अपने आप को अपडेट रखता है क्योंकि उसे दिमाग के अंदर नए-नए विचार आते रहते हैं जो कि उसकी सोचने की पावर को हम कर देते हैं जिससे दिमाग पर ज्यादा प्रेशर पड़ता है. एक ब्लॉगर अपने नए कंटेंट के बारे में नई नई जानकारी एकता करता है रहता है और हमेशा नई चीज लिखने की कोशिश करता है जिसे दिमाग पर काफी लोड होने की वजह से दिमाग कमजोर होने की संभावना हमेशा बनी रहती है.
Professional Blogging के लिए क्या करे?
यदि आप Professional Blogging के बारे में जानकारी चाहते हैं तो निम्नलिखित टिप्स आपकी मदद कर सकते हैं:-
- Regular Write : ब्लॉगिंग में Success प्राप्त करने के लिए लगातार पोस्ट लिखना बहुत आवश्यक होता है। आपको नियमित रूप से Blog Post लिखना चाहिए. जिससे आप अपने लेखन कौशल को बढ़ा सकें और अपने Audience को नए Blog Post प्रदान कर सकें।
- Find Topic: अपने ब्लॉग टॉपिक को ध्यान में रखते हुए, अपने Audience के लिए उपयोगी और रोचक Blog लिखें। आप Trending Topic पर लिख सकते हैं जो आपके ऑडियंस के लिए उपयोगी हों या फिर आप अपने Niche से सम्बंधित टॉपिक पर लिख सकते हैं।
- SEO And Social Media: अपने ब्लॉग को SEO और Social Media Platform पर प्रमोट करना बहुत जरूरी होता है। यदि आप अपने ब्लॉग को सही ढंग से Promote करते हैं, तो आप अपने ब्लॉग के लिए अधिक Traffic और Audience अतिरिक्त कर सकते हैं।
Event Blogging Kya Hai?
Event blogging एक ऐसा blogging strategy है जिसमे ब्लॉगर किसी special event या घटना के लिए Temporary Blog Create करता है जैसे : Diwali, Christmas, New Year, Valentine’s Day, IPL इत्यादि.
ये temporary Blog खासकर उस Trending या Hot Topic को Focus करता है ओर यह कुछ सप्ताह या महीनों ही Active रहता है।
Event Blogging में ब्लॉगर कुछ सप्ताह पहले ही ब्लॉग पोस्ट लिखना शुरू करता है. ताकि ब्लॉग Search Engine में Rank करने के लिए Ready हो जाए यह Technique उन ब्लॉगर्स के लिए बहुत उपयोगी है जो Search Engine Optimization (SEO) के दोबारा Event से सम्बंधित Traffic के लिए Target करता हैं।
FAQ : Blogging kya hai
Blog से कितना पैसा कमा सकते है?
ब्लॉगिंग से पैसा कमाने की कोई सीमा नहीं होती है ब्लॉगिंग पर आप कितनी मेहनत करोगे उतना ट्रैफिक आएगा और उसी ट्रैफिक के हिसाब से पैसे आपको मिलता रहेगा. अगर अन्य ब्लॉगर की बात करें तो बहुत सारे ऐसे इंडियन ब्लॉगर है जो महीने के लाखों रुपए कमा रहे हैं.
ब्लॉग से कमाई कैसे होती है?
ब्लॉगिंग से आप Adsense , Affiliate Marketing, Advertisement और Sponsarship इत्यादि पैसा कमा सकते है.
ब्लॉग से महीने के कितने पैसे कमा सकते है?
अगर आप blogging करते है तो महीने के 5000 से लेकर लाखों रूपये घर बैठे कमा सकते है मुझे पता है आपको यकींन नहीं होगा इसलिए आप youtube पर सर्च करके देख सकते है.
आज आपने क्या सिखा ?
दोस्तों मुझे पूरी उम्मीद है कि आज आप लोगों ने Blogging kya hai और Blogging से पैसे कैसे कमाए के बारे में अच्छे से समझ आ गया होगा. साथ में आपने जाना है कि Blogging पर कैरियर बनाने के लिए क्या-क्या फायदे हैं और blog के क्या क्या नुकसान हैं.
दोस्तों आप लोगों से गुजारिश है कि आप इस जानकारी को अपने रिश्तेदारों अपने मित्रों जो online work करना चाहते हैं ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हैं बेरोजगार बैठे हैं उनके बीच Share करें और उनको जागरूक करें इससे सब को फायदा होगा मुझे हमेशा आप लोगों की सहयोग की आवश्यकता है और मैं आप लोगों के लिए और भी नई नई जानकारी आप लोगों तक पहुंच आता रहूंगा.
आपको यह लेख Blogging से पैसे कैसे कमाये और ब्लॉगिंग के करने के क्या-क्या फायदे हैं कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताएं ताकि हमें भी अपने विचारों में कुछ सीखने और कुछ अपनी गलतियों को सुधारने का मौका मिलेगा.
फ्री में ब्लॉग बनाना सीखे विडियो में माध्यम से how to start blogging in hindi .
8 thoughts on “Blogging क्या है? | blogging se paise kaise kamaye in hindi”