Blogs Post पर दूसरी Post का Link कैसे Add करे | blog post me dusri post ka link kaise add kare

बहुत से ऐसे blogger है जो अभी नये नये blogs बना रहे हैं लेकिन जैसे ही अपनी site  पर 10 से 15 आर्टिकल को पोस्ट कर लेते हैं तब हमें और नई नई जानकारी सीखने को मिल जाती है और हम अपनी website को बेहतर बनाने के लिए सभी पोस्ट को अपनी गलतियों को सुधारने के लिए फिर से सभी पोस्ट को Edit करते हैं जिससे कि हमारी Blog post और site google rank करें. 

blog post me dusri post ka link kaise add kare

आपने popular hindi blogs में देखा होगा की एक ब्लॉग पोस्ट में दूसरी पोस्ट का लिंक एड किया होता है वैसे ही हम अपनी ब्लॉग्स पर blog post me dusri post ka link kaise add kare यही इस Blog post में विस्तार से जानेंगे।

Internal Link क्या है?

Internal Link एक hyperlink होता है जो एक website के अंदर किसी दूसरे पेज से जुड़ा होता है इसका उपयोग दूसरे पेज से जुड़े हुए link को एक दूसरे से जोड़ने के लिए किया जाता है. जिससे experts web design ओर SEO की दृष्टि से उनबोने वेबसाइट की आंतरिक सरंचना ओर ट्रैफिक को बेहतर रूप से समझ सकें।
Internal Link सामान्य रूप से आंतरिक सरंचना ओर ट्रैफिक को बढ़ाने में मदद करता है और वेबसाइट में ज्ञान को Rank करता है. Internal Link के उपयोग से एक website के विभिन्न pages के बीच आंतरिक लिंक बनाये जा सकते है. जिससे उपयोगकर्ता आसानी से Navigate कर सकते है. इसके अलावा, Internal Link से सम्बंधित Pages की Ranking में भी सुधार हो सकता है।

External Link क्या है?

External Link एक हैपरलिंक होता है जो एक वेबसाइट से दूसरी वेबसाइट पर जाता है। इसका मतलब है कि यदि आप अपनी वेबसाइट पर दूसरी वेबसाइट का लिंक देते हैं, तो वह एक बाहरी लिंक के रूप में जाना जाता है।

बाहरी लिंक का उपयोग वेबसाइट की अधिक जानकारी, संबंधित जानकारी या सम्पर्क करने के लिए उपयोगकर्ताओं को दूसरी वेबसाइटों पर भेजने के लिए किया जाता है। यह उपयोगकर्ताओं को अन्य संसाधनों, जैसे अन्य वेबसाइटों, ब्लॉगों, समाचार आर्टिकल और समाचार लेखों आदि से जोड़ने में मदद करता है।

External Link सामान्य रूप से Website Ranking में भी उपयोग किया जाता है। यदि एक वेबसाइट एक उच्च गुणवत्ता वाले बाहरी लिंक से जुड़ी होती है, तो उसकी Ranking में सुधार हो सकता है।

Blog Post me Dusri Post Link Add Ke Fayde क्या है?

जब हम अपनी blog post me dusri post ka link kaise add kare ते हैं तो हमें दो तरह के Benifit होते हैं यानी जब हमारे Blog post में दिए गए दूसरी पोस्ट के Link पर कोई Visitor Click करता है तो उसे दूसरी Blog post पर जाने में आसानी होती है और जिससे वह हमारी Website पर ज्यादा समय है तक रुकता है।

Visitor का हमारी Site पर ज्यादा समय तक रुकने से हमारी साइड की Bouns Rate बढ़ता है जिससे हमारी पर Traffic बढ़ता है और Blog Site की Ranking भी अच्छी होती है।

Read More:

Blogger Post Me Dusri Post Ka URL Kaise Add Kare?

दोस्तों Blogger Post में दूसरी Post का Link जोड़ना बहुत ही आसान है बस आप नीचे दिए गए Simple Steps को Follow करके अपनी Blogger Post Me Dusri Post Ka Link Add कर सकते है।

Step- 01

  1. सबसे पहले अपने Blogger Site पर Login करके Dashboard को Open करे।
  2. अब New Post पर Click करें या पुरानी Post को Edit करें।
  3. आप आपको ऊपर edit toolbar में Link का option पर Click करें।

Step- 02

आप आपके स्क्रीन पर Popup Window खुलेंगी जिसमे आपको दूसरी blogs post का Link जोड़ना है।

में नीचे आपको फ़ोटो के माध्यम से Number Wise समझा रहा हु उम्मीद है कि आपको सही से समझ आ रहे होंगे।

  1. Text to Display: यहां पर आपको पोस्ट का नाम लिखना है जिसे आप पोस्ट में जोड़ना / दिखाना चाहते हैं।
  2. Paste Or Search For A Link इस बॉक्स के अंदर आपको अपनी दूसरी पोस्ट के URL को Copy करके यहां पर Paste करना होगा ताकि Visiter इस URL के माध्यम से उस पोस्टर पर चला जाए। 
  3. Open this link in a new Window: अगर आप चाहते हैं कि कोई भी Visiter इस Link पर Click करके New Window में खुले. तो आप इस चेक बॉक्स में ✔️ निशान लगा सकते हैं।
  4. Add ‘rel=nofollow’ attribute: अगर आप चाहते हैं कि Google Search Engine मैं पोस्ट को index  ना करें इसके लिए आप nofollow के सामने वाले चेक बॉक्स में tick ✔️ का निशान लगा सकते हैं।
  5. अब आप Apply पर Click करें।

FAQ : blog post me dusri post ka link kaise add kare

फ्री ब्लॉग कैसे बनाये ?

आपने फ्री में ब्लॉग साईट बनाने का सोच ही लिया है तो में आपको बता दू की आप Blogger.Com पर जाकर अपना फ्री में ब्लॉग Create कर सकते है|

Internal Link क्या होता है ?

जब हम ब्लॉग पोस्ट में दुसरे ब्लॉग का link Add करते है तो इसे ही Internal Link कहा जाता है

क्या मोबाइल से ब्लॉग पोस्ट (writing a blog) लिख सकते है ?

अपने Smartphone के Chrome Browser में जाकर आप आसानी से Blog post लिख (writing a blog) सकते है .

आज आपने क्या जाना :

दोस्तों उम्मीद करता हु की आपको इस ब्लॉग पोस्ट में “blog post me dusri post ka link kaise add kare, Internal Link कैसे करे ” बताई गई जानकारी समझ आ गयी होगी. अभी भी आपके मन में कोई Internal Link या Blogging से सम्बधित डाउट है तो हमे निचे कमेन्ट करके जरुर बताये.

इसे भी पढ़े :

Rate this post
Sharing Is Caring:

2 thoughts on “Blogs Post पर दूसरी Post का Link कैसे Add करे | blog post me dusri post ka link kaise add kare”

Leave a Comment