BLO Kaise Bane | BLO कौन होता है | बीएलओ के कार्य क्या होता है

BLO Kaise Bane : दोस्तों जैसे की हम सब जानते हैं Voter Id Card  हमारे लिए इतना अहम दस्तावेज होता है इसका उपयोग हम Election के समय वोट देने के काम लेते है साथ ही इसका उपयोग हम अपनी identity card के रूप में भी करते हैं 

जैसे कि आप जानते है voter id card बनवाने व् इसमें सुधार करने के लिए हर जगह शहर या गाँव मे एक व्यक्ति को नियुक्त किया जाता है जिससे हम BLO कहते है।

BLO Kaise Bane

इसके साथ ही हम सब जानते हैं हमारे देश में चुनाव नजदीक आते हैं तब नेताओं के लिए चुनाव से संबंधित बहुत सारी परेशानियां हैं जो सामने आती है और उन्हें चुनाव को सफल करवाने के लिए बहुत सारी समस्याओं का सामना भी करना पड़ता है इसके लिए चुनाव आयुक्त ने शहरों और गांव में बीएलओ (BLO)को नियुक्त किया गया है जिससे कि चुनाव से संबंधित सभी समस्याओं को पहले ही सुलझा लिया जाता है.

तो आज इस लेख में हम जानेंगे कि BLO क्या होता है, बीएलओ कैसे बने, BLO कौन होता है, बीएलओ की क्या योग्यता है, बीएलओ क्या काम होता है और बीएलओ की सैलरी कितनी होती है यह जानकारी आपको इस लेख के माध्यम से विस्तार पूर्वक मिलने वाली है तो आप इस लेख को लास्ट तक जरूर पढ़े।

BLO की फुल फॉर्म क्या है?

वैसे तो हिंदी भाषा में बीएलओ को बूथ स्तर अधिकारी कहा जाता है लेकिन बीएलओ की फुल फॉर्म Booth Level Officer होता है।

बीएलओ क्या है- BLO Kya Hai

बीएलओ मुख्य रूप से इलेक्शन के समय चुनावी क्षेत्रों में चुनाव को सफलतापूर्वक आगे बढ़ाने का का कार्य होता है जिसे चुनाव से संबंधित सभी जानकारी होती है बीएलओ Election Commission of India के अंतर्गत काम करता है

फिलहाल BLO को जिस जगह पर BLO अप्वॉइंट किया जाता है उस BLO का मुख्य रूप से कार्य voter id card से सम्बंधित होता होता है।

Voter Id Card न मिले तो क्या करे ?

BLO के कार्य क्या होता है?

  1. किसी लड़के या लड़की की 18 वर्ष उम्र पूरी सर लेने पर वोटर आईडी कार्ड बनाना और वोटर लिस्ट में नाम जोड़ना
  2. वोटर आईडी कार्ड में सुधार करना जैसे नाम, पिता का नाम, एड्रेस, मोबाइल नंबर, जन्म तिथि इत्यादि
  3. किसी भी व्यक्ति की मृत्यु हो जाने पर उसका नाम वोटर लिस्ट से हटाना बीएलओ का कार्य होता है
  4. इसके साथ ही बीएलओ का कार्य अपने एरिया में 1 वर्ष में एक या दो बार सर्वे करना होता है जिसके द्वारा किसी का नया वोटर आईडी कार्ड बनाना, किसी का मृत्यु होने पर voter id card से नाम हटाना या 18 वर्ष पूरी हो जाने पर नया वोटर आईडी कार्ड बनवाने के लिए आधार नंबर लेना व मोबाइल लेना।
  5. अगर किसी भी व्यक्ति ने Online Voter ID Card के लिए apply किया है तो उसका भी Verification बीएलओ के द्वारा किया जाता है सभी आपका नया वोटर आईडी कार्ड बनकर आपके घर आ पाता है।
  6. चुनाव से सम्बंधित कार्यों में BLO की अहम भूमिका होती है चुनावी मीटिंग में बीएलओ को जाना होता है।

बीएलओ से संपर्क कैसे करें?

आपको बीएलओ से संपर्क करने के लिए अपने एरिया की बीएलओ के मोबाइल नंबर का पता ऑनलाइन लगा सकते हैं इसके लिए आप voterportal.eci.gov.in वेबसाइट पर जाकर आप BLO की Details निकाल सकते हैं|

बीएलओ कैसे बने | बीएलओ की नौकरी कैसे करें?

बीएलओ की नौकरी के लिए अप्लाई कैसे करें लोगों के मन में बहुत सारे बीएलओ से संबंधित सवाल सोते हैं लेकिन मैं आपको बता दूं की बीएलओ के लिए किसी भी तरह की वैकेंसी नहीं निकाली जाती है ना ही किसी बीएलओ को डायरेक्ट नियुक्त किया जाता है.

लेकिन ज्यादातर बीएलओ की नियुक्ति सरकारी टीचर के रूप में ही की जाती है जिसे जिस एरिया में रहता है उसकी संपूर्ण जानकारी हो सरकारी टीचर कोही बीएलओ बनाया जाता है।

लेकिन कहीं पर बीएलओ को दूसरे सरकारी कर्मचारियों के रूप में भी नियुक्त किया जाता है जैसे पटवारी, पंचायत सचिव, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, ग्राम स्तरीय कार्यकर्ता, डाकिया, स्वास्थ्य कार्यकर्ता और शहरी क्षेत्र में एलडीसी ऑफिसर और यूडीसी इत्यादि के रूप में बीएलओ को नियुक्त किया जाता है|

बीएलओ की सैलरी कितनी होती है?

बीएलओ की सैलरी 7000 से 8000 के आसपास होती है लेकिन जब भी बीएलओ चुनाव से संबंधित कार्य के लिए यात्रा करता है तब उसको अलग से यात्रा भत्ता दिया जाता है.

FAQ: BLO Kaise Bane

बीएलओ की फुल फॉर्म क्या है?

बीएलओ को हिंदी में बूथ स्तर अधिकारी कहा जाता है।

बीएलओ का कार्य?

बीएलओ का कार्य चुनावी से संबंधित होता है और साथ में वोटर आईडी कार्ड में सुधार करना वह नया बनाना बीएलओ का कार्य होता है।

बीएलओ की वेतन कितना होता है?

Booth Level Officer की सैलरी 7000 से 8000 के बीच होती हैं लेकिन बीएलओ को चुनावी कार्य के लिए अलग से यात्रा बता दिया जाता है।

निष्कर्ष:

दोस्तो उम्मीद करता हूं कि आपको इस लेख में बताई गई जानकारी बीएलओ कौन होता है, बीएलओ कैसे बने, बीएलओ के क्या काम होते हैं जरूर पसंद आई होगी अगर आपके मन में कोई डाउट है तो आप नीचे में कमेंट को किसमें कमेंट करके बता सकते हैं और साथ में इसे अपने दोस्तों व रिश्तेदारों के साथ जरूर शेयर करें

Rate this post
Sharing Is Caring:

1 thought on “BLO Kaise Bane | BLO कौन होता है | बीएलओ के कार्य क्या होता है”

Leave a Comment