Apple ID Kaise Banaye: Apple ID एक ऐसा Account है जो Apple के प्रोडक्ट ओर सर्विसेज जैसे iPhone, iPod Touch, Mac, Apple Watch, Apple TV, iTunes, iCloud और App Store को एक्सेस करने के लिए उपयोग किया जाता है. जैसे सभी Android स्मार्टफोन यूजर्स के लिए Play Store का इस्तेमाल किया जाता है वैसे ही Apple Store के लिए Apple ID की जरूरत होती है.

अगर आप एक Apple Device का इस्तेमाल करते हैं या फिर Apple Services का Use करना चाहते हैं तो आपको एक Apple id create करना होगा. तो आज हम इस Article के अंदर आपको बताने जा रहे हैं कि Apple Kya Hai, Apple ID Kaise Create करें या Apple ID Kaise Banaye एप्पल से संबंधित सभी जानकारी आपको विस्तार से बताएंगे इसलिए आप इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढियेगा।
Apple क्या है?
एप्पल एक प्रसिद्ध American technology company है जो 1976 में Steve Jobs, Steve Wozniak, और Ronald Wayne ने बनाई थी. एप्पल का।मुख्य उद्देश्य high-end consumer electronics, computer hardware, software, और online services को develop करना है.
एप्पल के प्रमुख products में iPhone, iPad, Mac computers, Apple Watch, AirPods, और Apple TV शामिल हैं. एप्पल के software products में iOS, macOS, iPadOS, watchOS, और tvOS भी शामिल है।
Appleके प्रोडक्ट ओर सर्विसेज की खासियत है उनकी शानदार डिजाइन, अच्छी Quality और advanced technology. एप्पल के products और services दुनिया भर में बहुत ज्यादा मांग है. लेकिन यह पहले से ही बहुत ज्यादा Popular Brand है।
Apple ID कैसे बनायें?
- Step 1: Visit Apple’s Website
सबसे पहले आपको Apple के Official Website पर जाना होगा. वेबसाइट पर जाने के लिए आप किसी भी Browser को Open कर सकते है और फिर www.apple.com लिख कर सर्च कर सकते हैं।
- Step 2: Click on “Create Your Apple ID”
एप्पल की वेबसाइट पर जाने के बाद आपको ”Create Your Apple ID” बटन पर Click कर देना होगा. ये बटन आपको Homepage के टॉप Right साइड में मिलेगा।
- Step 3: Enter Your Personal Information
अब आपको एक फॉर्म भरना होगा जिसमें आपको अपनी पर्सनल जानकारी जैसे first name, last name, email address और password को Enter कर देना है. आपको बता दु की Email address आपके Apple ID का यूजरनाम होगा. इसलिए आपको एक unique email address जो पहले किसी और एप्पल आईडी के साथ मैच (associate) नही हो. Password आपके account को secure रखने के लिए होता है इसलिए हमेशा एक strong password बनाये जो आपको हमेशा याद भी रहे।
- Step 4: Choose Your Security Questions
अब आपको कुछ security questions चुनना होगा जिन्हें आपको याद रखना होगा. यह Security questions आपके account के पासवर्ड भूल जाते है तो बदलने के लिए काम मे आते है।
- Step 5: Verify Your Account
अब आपको अपने ईमेल एड्रेस को Verify करना होगा. Apple आपको एक Verification ईमेल भेजेगा जिसमे एक Link दिया हुआ होगा. आपको उस लिंक पर क्लिक करके अपना Email एड्रेस को Verify करना होगा।
- Step 6: Sign In with Your Apple ID
जब आपका email address verify हो जाये तो आपको New Apple ID से Sign In करना होगा. साइन इन करने के लिए आपको अपने Email ओर Password को Enter करना होगा।
- Step 7: Set Up Two-Factor Authentication
यह Two-Factor Authentication एक security feature है जो आपके एकाउंट को ओर सिक्योर बनाता है. इस feature को enable करने के लिए आपको अपना Phone Number दर्ज करना होगा. इससे आप जब भी अपने Apple Account को open करोगें तो आपके फोन पर एक OTP Code आयेगा जिसको enter करने के बाद ही आपका एकाउंट ओपन हो पायेगा।
- Step 8: Add Payment Information
अगर आप Apple के सर्विसेज जैसे App Store, iTunes और iCloud का इस्तेमाल करना चाहते है तो आपको payment information को Enter करना होगा. Payment information के लिए आप अपने credit card, debit card, PayPal account या gift card का उपयोग कर सकते है।
- Step 9: Enjoy Your Apple ID
अब आपका Apple ID Create हो चुका है और आप Apple के प्रोडक्ट्स ओर सर्विसेज का उपयोग कर सकते है. आप अपने नये Apple ID से App Store, iTunes, iCloud, Apple Music, Apple TV+ और Apple Arcade का use कर सकते है।
Apple ID Unlock कैसे करे?
अगर आप अपने Apple ID को unlock करना चाहते है तो आप नीचे दिए गये Steps को Follow करके अपने Apple id unlock कर सकते है.

- सबसे पहले Apple ID account recovery पेज पर जाए https://iforgot.apple.com/
- अब आप अपने Apple Id को Enter करे और “Continue” बटन पर click करें.
- अगर आप अपने Apple ID का password भूल गए है तो “I need to reset my password” ऑप्शन को सेलेक्ट करे.
- अब आपको एप्पल आईडी के लिए एक verification process पूरा करना होगा. आप email, text message या security questions के द्वारा verify कर सकते है.
- Verification complete होने के बाद आपको अपना नया Password Enter करना होगा.
- अगर आपका Apple id locked है और आप multiple incorrect attempts कर चुके है तो आपको कुछ समय के लिए Wait करना होगा और फिर account recovery process को start करना होगा.
मुझे उम्मीद है कि इस steps से आपको iphone id unlocked हो गई होगी।
Apple के खास Features कौन कौन से है?
एप्पल के Features बहुत सारे हैं क्योंकि Apple एक बहुत बड़ा ब्रांड है और एप्पल के प्रोडक्ट बहुत सारे होते हैं जैसे iPhone, iPad, Macbook, Apple Watch, AirPods, इत्यादि. नीचे कुछ एप्पल में features दिए गए है जिनकी वजह से लोग iphone को खरीदना ज्यादा पसंद करते है:
User interface: एप्पल का user interface बहुत user-friendly और easy-to-use है. एप्पल के डिवाइस पर काम करना बहुत ही smooth और seamless experience प्रदान करता है।
Security: एप्पल के डिवाइस बहुत ही Secure होते है और बहुत सारे security features होते है जैसे Face ID, Touch ID, Passcode, इत्यादि.
Design: Apple के devices का डिजाइन बहुत ही Sleek ओर Stylish होता है. एप्पल के Products का डिजाइन बहुत ही Clean ओर minimalistic होता हैं।
Performance: Apple के डिवाइस बहुत ही पावरफुल होते है और उनकी Performance बहुत ही fast होती है. Apple अपने Devices में बहुत ही high-end processors का इस्तेमाल करता है.
Battery life: एप्पल के devices के बैटरी लाइफ बहुत अच्छी होती है और उनका Battery Backup बहुत अच्छा होता है।
Camera: Apple के devices कि camera बहुत ही ज्यादा high-quality होती है और उनमें बहुत सारे Features होते है जैसे Night mode, Portrait mode, इत्यादि.
App Store: एप्पल के डिवाइस के लिए App Store बहुत ही अच्छा और शानदार Platform है और इसमें आपको बहुत सारे Useful apps मिल जाते है जिसे आप Download कर सकते है।
यह कुछ एप्पल के फीचर्स है जिनकी वजह से लोग आईफोन को ज्यादा पसंद करते हैं लेकिन एप्पल के Features के बारे में पूरी जानकारी के लिए आप एप्पल की ऑफिशियल वेबसाइट पर Visit कर सकते हैं.
चोरी हुआ फ़ोन की लोकेशन पता कैसे करे ?
जैसे कि आप जानते हैं चाहे कौन सा भी स्मार्टफोन हो या अन्य डिवाइस कहीं ना कहीं खो जाता है या चोरी हो जाता है तो ऐसी स्थिति में हम अपने स्मार्टफोन को कैसे खोज सकते हैं तो चलिए हम नीचे कुछ तरीके बता रहे है जिससे आप उसका पता लगा सकते हैं।
Find My App: Apple के “Find My” एप्प को दूसरे iOS या macOS devices में Use करके आप अपने चोरी हुए iphone को ढूंढ सकते है. इस app में आपके फ़ोन का current location का पता चल जाता है.
iCloud: अगर आपने Find My app को use नही किया है या आपके फ़ोन में internet कनेक्शन नही है तो आप अपने फ़ोन के iCloud account में लॉगिन करके भी उसका location पता कर सकते है।
Contact your Service Provider: अगर आप अपने फ़ोन के service provider से जुड़े हुए है तो आप उनसे Contect करके भी अपने चोरी हुए फ़ोन के Location का पता कर सकते है।
Police Report: अगर आपका फ़ोन चोरी हो गया है तो आप Police Complaint कर सकते है. इस से आप अपने smartphone को ढूंढने में हेल्प ले।सकते है।
Note: चोरी हुए फ़ोन को खुद ढूढ़ने की कोशिश ना करें और पुलिस का law enforcement agencies कि हेल्प लें। |
निष्कर्ष:
दोस्तो आज आपने इस आर्टिकल में जाना कि Apple id kaise banaye या Apple ID Password Kaise Banaye इसके साथ Apple क्या है और इसके Features क्या है। आशा करता हु की आपको सब कुछ समझ आ गया होगा फिर भी कही आपको iphone me id kaise banaye से सम्बंधित सवाल जवाब है तो आप हमें कमेंट करके बता सकते है और इस पोस्ट को अपने Social media Network पर शेयर करके हमे सुपोर्ट जरूर करे ताकि अन्य लोगो भी Apple New ID Kaise Banaye के बारे में जान सकें।
FAQ: Apple ID Kaise Banaye
Apple के Product कोन कोनसे है?
एप्पल के प्रोडक्ट बहुत सारे होते हैं जैसे iPhone, iPad, Macbook, Apple Watch, AirPods, इत्यादि.
एप्पल की वेबसाइट क्या है?
apple की official Site www.apple.com है.
एप्पल कम्पनी कहा की है?
apple एक tech कम्पनी है जो अमेरिका में स्थित है.